दन्तेवाड़ा

विश्व जनसंख्या दिवस पर विधिक साक्षरता दिवस आयोजित
11-Jul-2022 9:39 PM
विश्व जनसंख्या दिवस पर विधिक साक्षरता दिवस आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 जुलाई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी के निर्देशानुसार 11 जुलाई को तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा व्यवहार न्यायालय, एनएमडीसी अपोलो अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व जनसंख्या दिवस पर विधिक साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया।

इस दौरान अपोलो अस्पताल के डॉ. अरविंद पांडे ने कहा कि हम दो हमारे दो नीति को अपनाते हुए बढ़ती जनसंख्या को कम किया जा सकता है एवं बेरोजगारी, भूखमरी से त्रासदी झेल रहे लोग को बचाया जा सकता है।

जागरूकता शिविर में उपस्थित लोगों को बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य जनसंख्या संबंधी समस्याओं पर वैश्विक चेतना जागृात करना है। जन्मदर को कम करके जनसंख्या वृद्धि में कटौती करने को ही आमतौर पर जनसंख्या नियंत्रण माना जाता है। बेहतर जीवन जीने के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण जरुरी है।

इस कार्यक्रम में प्रतिभा बैनर्जी, जे. तिग्गा, जूनियर्स डॉक्टर सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news