गरियाबंद

गाज गिरने से मजदूर की मौत, 22 बेहोश, 6 घायल
12-Jul-2022 12:57 PM
गाज गिरने से मजदूर की मौत, 22 बेहोश, 6 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 जुलाई।
जिले में दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के साथ आकाशीय बिजली से देवभोग में सोमवार की शाम 4 बजे उस वक्त हडक़ंप मच गई, जब मूंगझर के कश्यपपारा में दिनेश यादव के खेत में गाज गिरा। गाज गिरने से खेत में काम कर रहे 22 मजदूर बेहोश हो गए, जो बारी-बारी से उठते गए, वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, 6 लोग घायल हैं। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ सेकंड तक वहां मौजूद मजदूरों के आंखों तले अंधेरा छा गया। इस दौरान सभी ने संभलकर एक-दूसरे को उठाना शुरू किया। सभी मजदूर बारी-बारी से उठते गए, लेकिन 50 वर्षीय अधेड़ मनबोद नागेश उठ न सका और वह अचेत अवस्था में ही था। अन्य मजदूर ललिता, मिलको, हिरेन्द्री, जितेन्द्र, पदमन और शांति भी अचेत पाए गए।

स्वास्थ्य केंद्र में घायलों का चल रहा इलाज
गांव में चीख पुकार मचते ही ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल मौके पर संजीवनी एंबुलेंस पहुंची। सभी को इलाज के लिए देवभोग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की टीम ने सभी का इलाज शुरू किया। मामले में बीएमओ डॉ. अंजू सोनवानी ने बताया कि मनबोद नागेश गाज की चपेट में आने से बहुत ज्यादा गंभीर हो गया था, जिसकी मौत हो गई, बाकी अन्य 6 लोग की हालत सामान्य है। सभी का इलाज जारी है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news