दन्तेवाड़ा

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे लाभ-कलेक्टर
12-Jul-2022 9:53 PM
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे लाभ-कलेक्टर

दन्तेवाड़ा, 12 जुलाई।  दंतेवाड़ा कलेक्टर द्वारा मंगलवार को बृहद समय सीमा बैठक ली गई। बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आधार कार्ड, राशन कार्ड हितग्राही पेंशन योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। आधार शिविर के माध्यम से वंचित लोगों का आधार कार्ड बनाया जाएं। जिससे उनको राशन, पेंशन एवं अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके।

उन्होंने विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के जाति प्रमाण पत्र समय पर उपलब्ध कराए जाने को कहा। उन्होंने ने स्कूल, आश्रम, छात्रावासों, पोटाकेबिन में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थित दर्ज करने के निर्देश दिए। ड्राप आउट बच्चों को स्कूल तक लाने के प्रयास गंभीरता से करें।

 कलेक्टर नें जिले में मिलेट मिशन के अंतर्गत कोदो, कुटकी एवं रागी फसलों के वृहत स्तर पर उत्पादन व फसलों के लिए किसानों के चयन से संबंधित आवश्यक कार्ययोजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने वन अधिकार पत्र वितरण के संबंध में जानकारी लेते हुए पात्र हितग्राहियों को लाभ देने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत वन अधिकार पट्टा धारी, ऋण पुस्तिका वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि जानकारी लेते हुए किसानों को शासन की योजना से लाभान्वित करने को कहा।

वनमंडलाधिकारी को निर्देशित किया कि वे आवर्ती चराई योजना अंतर्गत 80 एकड़ में वृक्षारोपण व अन्य योजनाओं के संचालन हेतु पुख्ता कार्ययोजना तैयार करें।

कोविड-19 के टीकाकरण की जानकारी लेते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने  निर्माण कार्यों को समय-सीमा के भीतर करने को कहा। पूनामाड़ाकाल सेल, ग्राम स्वरोजगार केंद्रों के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोडऩे को कहा। कलेक्टर नेंं कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इसी प्रकार पशुपालन विभाग द्वारा कृत्रिम गर्भाधान, लेयर फार्मिंग, आदि के कार्यों की जानकारी ली।

श्री नंदनवार ने वृक्षारोपण कार्यों में छोटे पौधों के स्थान पर बड़े आकार के पौधों का चयन कर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के पीछे मात्र पौधा लगाने का उद्देश्य नहीं होना चाहिए। पौधे जीवित रहे, व बढ़े, यह उद्देश्य होना चाहिए। समस्त नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे उनके क्षेत्र में निर्मित गौठानों में मल्टी एक्टिविटी सेंटर डेव्हलप करें। साथ ही नगरीय निकाय क्षेत्रों में लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें।

लोक निर्माण विभाग द्वारा बचेली में निर्मित किए जा रहें काठमांडू कालोनी में तेजी से कार्य किए जाने को कहा। साथ ही नगरीय निकायों के मूलभूत कार्य साफ-सफाई स्वास्थ्य व बेसिक इन्फ्रा डेव्हलप करने को कहा। उन्होंने हर घर जल के लिए रणनीति बनाए जाने के निर्देश दिए। समय सीमा की इस बैठक में कृषि विभाग द्वारा जिले को जैविक बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। इस मौके पर भूमगादी संस्था के प्रभारी द्वारा जिले को जैविक बनाए जाने के लिए अपने कार्य योजना से अवगत कराया।

कलेक्टर ने छूटे हुए 84 ग्राम के ग्रामीणों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में मत्स्य पालन विभाग से झींगा पालन पीएमजीएसवाय व गृह निर्माण मण्डल से निर्माण कार्यों तथा स्वा. विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों के प्रगति की जानकारी ली गई।

नियमित टीकाकरण, कोविड वैक्सीनेशन, जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत प्रोत्साहन राशि का भुगतान आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिले में इंटरनेट की उपलब्धता खाद्यान्न भण्डारण हेतु अस्थायी गोडाउन की व्यवस्था आदि विषयों पर भी चर्चा की गई।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news