दन्तेवाड़ा

समूह लोक नृत्य में विक्रमशिला समूह प्रथम
13-Jul-2022 4:02 PM
समूह लोक नृत्य में विक्रमशिला समूह प्रथम

सहगामी पाठ्यक्रम गतिविधियों का उद्घाटन और ग्रीन डे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 13 जुलाई।
छात्रों के सर्वांगीण विकास और सांस्कृतिक उन्नति के लिए डीएवी विद्यालय बचेली हर वर्ष सहगामी पाठ्यक्रम गतिविधियों का आयोजन करता है और इस वर्ष भी वह अलग-अलग सांस्कृतिक और खेलकूद से जुड़े सहगामी कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। जिसका उद्घाटन समारोह मंगलवार को विद्यालय सभागार में हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र आचार्य कार्मिक विभाग के उपमहाप्रबंधक रहे। जिन्होंने ग्रीन डे के आयोजन में पौधारोपण करके पर्यावरण को सुरक्षित रखने की छात्राओं को सीख दी ।
समारोह में समूह लोक नृत्य और समूह श्लोक उच्चारण की प्रतिस्पर्धा हुई, जिसमें सीबीएसई के दिशा निर्देश के अनुसार भारत के अलग अलग राज्यो के लोक नृत्यों की प्रस्तुति हुई, जिसमें विद्यालय के चार समूह तक्षशिला, नालंदा, पुष्पगिरी और विक्रमशिला ने भाग लिया।  जिसमें समूह लोक नृत्य में प्रथम स्थान विक्रमशिला समूह जिसने आंध्र प्रदेश के लोक नृत्य, दूसरा स्थान पुष्पगिरी समूह जिसने असम के लोक नृत्य और तीसरा स्थान तक्षशिला समूह जिसने हिमांचल प्रदेश के लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। वही संस्कृत श्लोक में समूहों ने देवी स्तुति की प्रस्तुतियां दी। जिसमे प्रथम स्थान तक्षशिला समूह, दूसरा स्थान नालंदा समूह और तीसरा स्थान विक्रमशिला समूह का रहा ।

विद्यालय में छात्रों को चार समूहों में बाटा गया है जो भारत के चार प्राचीन विश्वविद्यालयो के नाम से है, जिससे छात्र भारत के इतिहासिक विरासत को जान सके। विद्यालय आगे भी इस सहगमी पाठ्यक्रम गतिविधियों के अंतर्गत अलग-अलग प्रकार की प्रतिस्पर्धाओ का आयोजन करता रहेगा, जिससे छात्रों के जीवन के सारे आयामो का विकास हो सके।

कार्यक्रम में आचार्या सर ने अपने आशीर्वचन में कहा कि कार्यक्रम की प्रस्तुति समायोजन अत्यंत आकर्षक और मनमोहक रही। जिसमे छात्रों का उन्होंने विशेष उत्साहवर्धन किया और एनएमडीसी के पुरजोर सहयोग के लिए आश्वस्त किया,  वही विद्यालय की प्राचार्या डॉ चेतना शर्मा ने छात्रों की प्रशंसा की और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को उनके अमूल्य समय के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन सहगामी पाठ्यक्रम की प्रभारी जे. शैलजा  ने किया और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक उमेश दास ने किया ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news