बलरामपुर

स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश उत्सव
13-Jul-2022 8:09 PM
स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,13 जुलाई।
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव विधायक बृहस्पत सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष जमुना सागर सिंह, पार्षद अशोक जयसवाल स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास दुबे की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर अतिथियों ने तिलक लगाकर मुंह मीठा करा अध्ययन सामग्री प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया,जिसके बाद राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच एवं पक्का इरादा से आज पूरे प्रदेश में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हो रहे हैं,जहां गरीब घर के बच्चे भी जो पहले अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नहीं पढ़ पाते थे, आज पढ़ रहे हैं। मुझे देखकर बहुत खुशी होती है कि हम लोग जहां पहले ए,बी,सी,डी कक्षा छठवीं से सिखते थे, वहीं आज के बच्चे कक्षा पहली से अंग्रेजी में बोलना शुरू कर देते हैं। यहां का रिजल्ट उत्कृष्ट रहे बच्चों का भविष्य उज्जवल रहे यही मेरी शुभकामनाएं है।

नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर स्कूल के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की जमकर सराहना की। शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने भी बच्चों को इस अवसर पर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। स्कूल के प्राचार्य हरिओम गुप्ता ने संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हैं बच्चों के लिए स्कूल मैदान एवं अतिरिक्त कमरों की मांग विधायक से की।

इस दौरान विकास खंड शिक्षा अधिकारी रोहित जयसवाल सुभाष केसरी, जसवंत सिंह, रमेश यादव विशाल चौबे अनोज दास, कृष्णा मंडल,मंगलेश स्कूल के छात्र छात्राएं एवं स्कूल के स्टाफ उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अंकिता शुक्ला एवं निष्ठा दीक्षित ने किया।शाला प्रवेश उत्सव के दौरान बच्चों के द्वारा सामूहिक नृत्य एकल गान सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो एक से बढक़र एक थे जिसकी विधायक बृहस्पत सिंह सहित अतिथियों के द्वारा जमकर सराहना की गई।
अतिरिक्त कमरों की मांग जल्द पूरी

विद्यालय के प्राचार्य ने कमरों की कमी के कारण दो पारियों में स्कूल संचालित किए जाने की समस्या विधायक को बताई जिस पर विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा अतिरिक्त कमरों की मांग जल्द पूरा करने एवं बच्चों को खेलने के लिए मैदान की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का आश्वासन दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news