सूरजपुर

सहकारी समितियों में खाद की किल्लत, भाजपाइयों ने किसानों संग किया चक्काजाम, धरना-प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
14-Jul-2022 7:50 PM
सहकारी समितियों में खाद की किल्लत, भाजपाइयों ने किसानों संग किया चक्काजाम, धरना-प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 14 जुलाई।
सहकारी समितियों में रासायनिक खाद की किल्लत को लेकर भाजपा जिला सूरजपुर के आह्वान पर भैयाथान के सहकारी समिति के समीप भाजपा मंडल व किसानों ने चक्काजाम व धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद अनुविभागीय अधिकारी सागर सिंह को ज्ञापन सौंपकर सहकारी समितियों में अतिशीघ्र रासायनिक खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।

धरना-प्रदर्शन को भाजपा नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों की कभी हितैषी नहीं हो सकती है। यह सरकार किसान विरोधी है, इसलिए तो सहकारी समितियों में खाद नहीं है और बाजार में दोगुने दाम पर रासायनिक खाद खरीदने किसान विवश हैं।

वर्तमान में रासायनिक खाद की स्थिति भी 20 प्रतिशत समितियों में और 80 फीसदी दुकानों में है। जिसके कारण किसान खाद के लिए भटक रहे हंै। इस सब के बाद भी सरकार ने आंख बंद कर ली है। इन सभी स्थितियों को जनता देख रही है और समय आने पर जनता जवाब देगी।

धरना प्रदर्शन को सत्यनारायण सिंह, प्रकाश दुबे, बलराम सोनी,मार्तंड साहू ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील साहू ने किया।

इस दौरान राजू प्रताप सिंह, शांतनु गोयल, राकेश पाठक, अमन प्रताप सिंह, गनपत पाटिल, हेम सिंह, रामबाई, सीताराम, लालचंद्र शर्मा, सौरभ साहू, मनीष यादव, कुम्रेश दुबे,राम कुमार गुप्ता, खेलसाय, विनोद पैकरा, मनित नाविक, राम औतार, ध्रुव सारथी, श्याम लाल, राम प्रसाद, धरम साय सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व किसान उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news