कवर्धा

अग्निपथ योजना के विरोध में एनएसयूआई का हस्ताक्षर अभियान
14-Jul-2022 7:54 PM
अग्निपथ योजना के विरोध में एनएसयूआई का हस्ताक्षर अभियान

बोड़ला, 14 जुलाई। देश भर में अग्निपथ योजना का विरोध कांग्रेस पार्टी के के द्वारा किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के द्वारा जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में एनएसयूआई के द्वारा शासकीय महाविद्यालय में योजना के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

शांतिपूर्ण प्रदर्शन में छात्र-छात्राओं ने योजना की खामियों के बारे में अवगत कराते हुए हस्ताक्षर अभियान में लोगों को जोड़ा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छात्र नेताओं ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के साथ छलावा है।

उन्होंने कहा कि 4 साल की नौकरी के बाद युवाओं को फिर से रोजगार के लिए भटकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा युवाओं के लिए इस तरह की योजना बनाने के पहले विचार करना था। सेना भर्ती में युवाओं के सपनों के साथ सरकार खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रारंभिक शिक्षा से ही छात्र छात्राओं में वर्दी के प्रति विशेष आकर्षण होता है और ग्रामीण से लेकर शहरी युवाओं के द्वारा सेना में जाने के लिए तैयारी की जाती है और सेना में जाने का सपना संजोए युवक युवतियां  रात दिन और वर्षों कड़ी मेहनत करते हैं, इसलिए उनके सपनों के साथ अग्निपथ योजना सीधा-सीधा भविष्य के साथ खिलवाड़ है, इसलिए कांग्रेस पार्टी के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने इस योजना के खिलाफ बोड़ला महाविद्यालय  में हस्ताक्षर अभियान चलाकर इस योजना की खामियों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराने का प्रयास किया।

इस विषय में छात्र नेता विनोद साहू ने बताया कि एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सीतेश चंद्रवंशी के दिशा निर्देश में अग्निपथ योजना के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें एनएसयूआई के कार्यकर्ता यशवंत कुर्रे रूपेश साहू बलराम झारिया बलदेव साहू  वीजेश दिलीप अजय कोसले नर्मदा रोहित नट हंसराज शालिनी बंजारे लक्ष्मी पनागर प्रीति उषा मनीषा सहित अनेक  छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन में भाग लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news