जान्जगीर-चाम्पा

15 दिन से लापता बच्ची का कंकाल झाड़ियों में मिला, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
15-Jul-2022 11:52 AM
15 दिन से लापता बच्ची का कंकाल झाड़ियों में मिला, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 15 जुलाई।
15 दिन से लापता 13 साल की बच्ची का शव उसके घर के पीछे कुछ दूर झाड़ियों में मिला है। इसके बाद पुलिस की लापरवाही से आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक चक्काजाम कर दिया।

नगर पंचायत खरौद के मान सिंह सारथी की बेटी बेबी सारथी कक्षा छठवीं की छात्रा थी। बीते 29 जून को वह शाम को करीब 4 बजे घर से निकलकर बिस्कुट लेने के लिए दुकान गई थी, लेकिन नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास और सहेलियों के यहां खोजबीन की। पता नहीं चलने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस उसे खोज नहीं पाई थी। कल दोपहर कुछ लोगों ने एक तालाब के बगल में झाड़ियों के बीच क्षत-विक्षत शव देखा। इसके चलते वहां भीड़ लग गई। बेबी के पिता मान सिंह और उसके परिवार के लोग भी वहां पहुंचे। शव कंकाल बन चुका था, लेकिन उसके कपड़ों से परिजनों ने पहचान लिया कि यह बेबी सारथी का शव है।

15 दिन से लापता बच्ची की लाश मिलने की खबर से खरौद के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उनका कहना था कि बच्ची की हत्या कर नगर पंचायत की सीमा में ही फेंक दिया गया और पुलिस उसे रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी तलाश नहीं सकी। उन्होंने शिवरीनारायण मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने आरोपियों का शीघ्र पता लगाकर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर करीब दो घंटे बाद जाम समाप्त किया गया।

पुलिस का कहना है कि परिजनों ने लाश के पास मिले कपड़े तथा अन्य सामान से उसकी पहचान बेबी सारथी के रूप में की है। पर चूंकि शव कंकाल में तब्दील हो चुका है, इसलिये इसका डीएनए टेस्ट सिम्स बिलासपुर में कराया जाएगा। बारिश हो जाने के कारण संदिग्धों तक पहुंचने में डॉग स्क्वाड से मदद नहीं मिल पाई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news