कवर्धा

वाहन की ठोकर से 10 मवेशियों की मौत
16-Jul-2022 10:16 PM
वाहन की ठोकर से 10 मवेशियों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 16 जुलाई।
आज तडक़े विकासखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत चोर भट्टी के आश्रित ग्राम पालक के पास जीवमार नाला में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 10 मवेशियों की मौत हो गई है, वहीं एक घायल हो गया है। घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नवागांव के रामजी यादव जो कि पालक के पास जीवमार नाला के पुल के पास दैहान बनाकर रखा हुआ था, वहीं यह हादसा घटित हुई है।

प्रतिदिन के दिनचर्या के अनुसार रामजी यादव मवेशियों को पास में 3 से 4 बजे के दरमियान जंगल में चलने हेतु लेकर गया था, अचानक उसे बुखार आ गया, जिससे वह घर वापस आ गया। सवेरे 5 बजे सडक़ में उसके मवेशियों की अज्ञात वाहन से दुर्घटनाग्रस्त होकर पड़े होने की जानकारी मिलते ही उसके परिवार में हडक़ंप मच गया। उसके 10 नग दूध देने वाली भैंसियों की दुर्घटना में जान चली गई व एक भैंसा घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। उसने उसकी सूचना तत्काल पुलिस थाना बोड़ला में दी। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और सडक़ पर पहुंचे हुए मवेशियों को सडक़ से हटाया।

बोड़ला थाना के टीआई व्यास नारायण चुरेंद्र ने बताया कि सवेरे 6 बजे के आसपास उन्हें सूचना मिली कि एनएच पर काफी संख्या में मवेशियां दुर्घटनाग्रस्त होकर पड़ी हुई है। तत्काल देर न करते हुए दल बल के साथ में घटनास्थल पर पहुंचे और सडक़ पर पड़े हुए मृत मवेशियों को हटाया गया।

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा विभाग को मवेशियों के पोस्टमार्टम के लिए सूचना दिया गया है और अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया गया है। दुर्घटना से रामजी यादव के 10 भैंस की मौत हो गई है, वहीं एक भैंस गंभीर रूप से घायल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news