बालोद

मजदूरों के सामने डांटा, इसलिए किसान ने की थी हत्या, बंदी
17-Jul-2022 2:45 PM
मजदूरों के सामने डांटा, इसलिए किसान ने की थी हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 17 जुलाई।
ग्राम सांकरी के वार्ड 10 निवासी किसान बाल किसन ताम्रकार (73) की हत्या 22 मई की रात 8.30 बजे के बाद मजदूर सतानंद यादव(38) ने कुदाली से सिर व कान में वार कर किया था। यह खुलासा शनिवार शाम को गुंडरदेही बालोद पुलिस ने किया। आरोपी ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि काम को लेकर बार-बार दूसरे लोगों, मजदूरों के सामने डांटकर बेइज्जती करता था। कपड़ा धुलाने का काम करवाता था। इसी को लेकर नाराज था। जिसके बाद किसान की हत्या करने प्लान बनाया।

डेढ़ साल पहले से काम कर रहा था इसलिए मालूम था कि कहां कुदाली मिलेगा। रात में खाना खाने के बाद कछार खेत में बने घर में गया तो रेडियो चालू था और किसान नींद में था। इसी दौरान कुदाली से सिर व कान में दो बार वार किया। आंख को मुक्का से मारा। जिससे किसान जमीन में गिर गया।

संभवत: इसी दौरान मौत हो गई थी। जमीन में गिरे किसान को कुर्सी में बिठाकर कुदाली जहां था, वहां रखकर घर आ गया। पुलिस के अनुसार इस मामले में 30 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की गई। गुंडरदेही के टीआई राकेश ठाकुर ने बताया कि किसान की लाश संदिग्ध अवस्था में कछार खेत स्थित घर के बाहर कुर्सी में मिली थी। पीएम के बाद डॉक्टरों ने हत्या की पुष्टि की थी। जिसके बाद धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर देर शाम तक जेल भेज दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news