सूरजपुर

कांग्रेस को मजबूत बनाने का आह्वान, महिला सशक्तिकरण पर जोर
17-Jul-2022 8:43 PM
कांग्रेस को मजबूत बनाने का आह्वान, महिला सशक्तिकरण पर जोर

बूथ-सेक्टर व जोन प्रभारी की बैठक में सैकड़ों शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही,17 जुलाई।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लटोरी के तत्वावधान में भटगांव विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े व जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर की अध्यक्ष भगवती राजवाड़े, विशिष्ट अतिथि राम लाल सोनी, दयाराम राजवाड़े, रोहन राजवाड़े की मौजूदगी में बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी व जोन प्रभारी की बैठक ग्राम पंचायत महावीरपुर में आयोजित की गई, जिसमें महावीरपुर, संजय नगर, रविंद्र नगर, आमगांव, ठाकुरपुर, बिशुनपुर खुर्द, अजीर्मा व भगवानपुर खुर्द के कार्यकर्ता शामिल हुए।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लटोरी के अध्यक्ष गोवर्धन सिंह मरकाम ने बैठक के विषय में जानकारी दी और बताया कि किस तरह कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत बनाया जा सके। संसदीय सचिव व विधायक ने विस्तार पूर्वक में अपनी बात को रखा और कांग्रेस की योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया और उसका लाभ किस तरह क्षेत्रवासियों को मिलेगा, इस पर चर्चा की।

जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने महिला सशक्तिकरण के ऊपर जोर डालते हुए महिलाओं को अधिक से अधिक पार्टी से जोडऩे की बात की।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लटोरी के प्रवक्ता विनय गुप्ता ने बताया कि बैठक में करीब 9 पंचायत के 100 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने खुलकर विधायक के सामने अपनी समस्याओं को रखा। विधायक ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य रूप से भूतपूर्व सरपंच राधे कृष्ण गुप्ता आर डी एस चौहान दीपक चक्रवर्ती अजीर्मा के  अशोक सिंह  दशरथ यादव सुखबाला, कमल कांत सेन, सौरभ गर्ग,आमगांव सरपंच दाऊद एकका, महावीरपुर सरपंच वीर बहादुर सिंह, ठाकुरपुर  हीरा सिंह, बिशुनपुर खुर्द के सरपंच गोपाल केरकेट्टा आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news