सूरजपुर

महावीरपुर के मुख्य मार्ग सहित 10 वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगा, ग्रामीणों का सपना हुआ पूरा
17-Jul-2022 8:46 PM
महावीरपुर के मुख्य मार्ग सहित 10 वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगा, ग्रामीणों का सपना हुआ पूरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही,17 जुलाई।
ग्राम पंचायत महावीरपुर के वार्ड क्रमांक 4 के पंच व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लटरी के प्रवक्ता विनय गुप्ता के लगातार प्रयासों से जहां ग्राम महावीरपुर में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी लगाकर घर घर नल पहुंचाया गया, उसी काम को आगे बढ़ाते हुए आज ग्राम पंचायत महावीरपुर के मुख्य मार्ग सहित पूरे 10 वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू किया गया।

भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े को ग्रामवासी लगातार अंधेरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से अवगत करा रहे थे, उन्होंने इस बात को गंभीरता से लेते हुए जनपद कार्यालय के अधिकारियों को निर्देशित किया था, उसी कारण आज महावीरपुर ग्राम वासियों का सपना पूरा हो सका है। मुख्य मार्गों के साथ-साथ वार्ड के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में एलईडी लाइट के माध्यम से रोशनी आ जाने से गांव के लोग बहुत खुश हैं।

गांव वालों ने उम्मीद नहीं की थी कि इस तरह गांव में कभी सार्वजनिक बिजली भी आ सकती है, लेकिन आज यह काम शुरू होने से लोगों में हर्ष व्याप्त है। विनय गुप्ता ने फोन पर विधायक को इसकी जानकारी दी।
इस अवसर पर ग्राम के सरपंच वीर बहादुर सिंह के साथ साथ ग्राम के ही ईशान गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, पंच मनोज ठाकुर, हीरा सिंह, धर्मपाल, हजारी, परमेश्वर, शिवचरण आदि उपस्थित थे।

विनय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी तीन-चार दिनों में लाइट लगाने का कार्य पूर्ण हो जाएगा, जिससे पूरे गांव में रोशनी हो जाएगी।

ग्रामवासियों ने विधायक पारसनाथ राजवाड़े, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े, विनय गुप्ता का आभार व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news