सूरजपुर

काम में लापरवाही करने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई
17-Jul-2022 9:08 PM
काम में लापरवाही करने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई

सामु. स्वा. केंद्र में समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 17 जुलाई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान के सभाकक्ष में समस्त संस्था प्रभारी, एसएमओ, सीएचओएस, आरएसओएस का समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीडी कार्यक्रम, टीबी कार्यक्रम, परिवार नियोजन, एचडब्ल्यूसी संबंधित समस्त गतिविधियों एवं ऑनलाइन एन्ट्री के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई एवं आवश्यक प्रशिक्षण दिए गए।

इसी आधार पर एचडब्लूसी इंसेंटिव निर्धारित होगा। कार्य में लापरवाही करने वाले पर सख्त कार्रवाई होगी। सभी संस्थान में टेलीमेडिसिन प्रतिदिन अनिवार्य रूप से किए जाने के निर्देश दिए गए। जन आरोग्य समिति के प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान जिला परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण अधिकारी डॉ. काशीराम खुसरो, एनसीडी जिला नोडल अधिकारी डॉ. दीपक जायसवाल, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उत्तम सिंह, टीबी जिला नोडल अधिकारी डॉ. विद्याभूषण टोप्पो एवं संजीत द्वारा समीक्षा एवं प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान सेक्टर प्रभारी, बीपीएम भूपेंद्र देवांगन, नेत्र सहा.अधिकारी अमित चौरसिया, आरएचओ महेंद्र साहू, सीएचओ वंदना, किरण एवं पूजा दास समस्त क्षेत्रीय स्तर के स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news