कवर्धा

कांग्रेस बैठक में भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा, दिए सुझाव
18-Jul-2022 4:41 PM
कांग्रेस बैठक में भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा, दिए सुझाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 18 जुलाई।
संगठन चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार सर्किट हाउस में  डीआरओ हेमंत वाघेंद्र व बीआरओ अजीत बाजपेई तथा संगठन के जिला प्रमुख नीलकंठ चंद्रवंशी व ब्लॉक अध्यक्ष पितांबर वर्मा की उपस्थिति में बैठक की गई।

इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए ब्लॉक के बीआरओ अजीत बाजपेई ने बताया कि द्वारा 2022 संगठन चुनाव के संदर्भ में दिशा निर्देश जारी किया है जिसके अनुसार  बैठक की जा रही है इसके अलावा एआईसीसी के निर्देश पर शुरू किए जाने वाले भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में भी चर्चा की गई व इसके विषय में चर्चा करते हुए प्रत्येक विधानसभा में 75 किलोमीटर यात्रा किए जाने को लेकर विशेष कार्य योजना बनाने की बात  कहि गई।  

संगठन चुनाव भारत जोड़ो यात्रा व ईडी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन पर पदाधिकारियों व प्रत्येक कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव  दिए । जिला काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  नीलू चंद्रवंशी ने ईडी के द्वारा सोनिया गांधी को परेशान किए जाने के मामले को लेकर 21 व 22 जुलाई क्रमश: जिला व राज्य में धरना प्रदर्शन को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया और कार्यकर्ताओं से भी काफी संख्या में भाग लेने की बात कहीं।

संगठन चुनाव को लेकर बोड़ला ब्लॉक के बीआरओ अजीत बाजपेई ने कार्यकर्ताओं से सकारात्मक चर्चा किया उन्होंने बैठक में उपस्थित प्रत्येक कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा कर कार्यकर्ताओं का विचार जानने का प्रयास किया बैठक में सकारात्मक माहौल में चर्चा की गई और सभी ने संगठन चुनाव को लेकर अपने अपने विचार भी शांतिपूर्ण व सकारात्मक माहौल में बीआरओ व डीआरओ के समक्ष समस्त कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी डी आर ओ हेमंत वाघेंद्र व बीआरओ अजीत बाजपेई ने   कार्यकर्ताओं को एकजुटता बनाए रखने की बात कहते हुए संगठन के महत्व के बारे में बताया इस प्रकार बोडला ब्लॉक में संगठन चुनाव को लेकर रखी गई बैठक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया

बैठक में संगठन व समस्त जनप्रतिनिधियों के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसियों जिनमें अजमतउल्ला खान मनमोहन अवस्थी अमर वर्मा उमेश चंद्रवंशी,मन्नू चन्द्रवंशी,छवि वर्मा,सावित्री  साहू नगर पंचायत अध्यक्ष ,शमशाद बेगम कृतिका कश्यप सनत जैसवाल, तुकाराम चन्द्रवंशी, रामकुमार पटेल विजय राजपूत, अमित अवस्थी रवि अवस्थी,जयचंद वर्मा सूरज वर्मा बंटी खान गोरे चंद्रवंशी, दीपक मागरे,अजीत साहू दुर्पत विवेका चंद्रवंशी लखन अमित वर्मा, नारद चंद्रवंशी,छोटू,श्याम,ओमप्रकाश शर्मा,राधे जायसवाल, राजेन्द्र साहू, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता जिला व ब्लॉक से उपस्थित हुए थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news