बालोद

बालोद जिले में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त
18-Jul-2022 4:50 PM
बालोद जिले में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त

कहीं टूटे नाले तो कहीं लोग बेघर, प्रमुख मार्ग भी बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 18 जुलाई।
पूरे बालोद जिले में बीती रात से मूसलाधार बारिश हो रही है जिसका असर आम जनजीवन पर स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है। लोग सुबह से ही अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं।
बिजली बंद होने के चलते पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। कई जगहों पर नाले टूट कर बिखर गए हैं जिसके चलते वहां का पानी खेतों में आफत बनकर पहुंच रही है पर्यटन स्थलों में जाने वाले मार्ग बाढ़ की चपेट में है दूरस्थ अंचलों से आने वाले लोग वापस लौट रहे हैं।

पर्यटन स्थलों से टूटा संपर्क
बालोद जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल मा सियादेवी एवं रानी माई जाने वाले मुख्य मार्ग पर ग्राम बरही के समीप नाला उफान पर है जिसके कारण पर्यटकों को अपने मुंह लेकर वापस लौटना पड़ रहा है आसपास के लोगों ने बताया कि सियादेवी में जो जलाशय बना हुआ है वह ओवरफ्लो हो रहा है जिसका पानी क्षेत्र में बह रहा है।

जिले से सटे बस्तर अंचल से टूटा संपर्क
और इसके कारण लगभग दर्जन भर गांवों और बस्तर संभाग के कई सारे गांव आवागमन के लिए प्रभावित हुए हैं आज सुबह से ही इस जगह पर आवागमन प्रभावित हुआ है लोगों का संपर्क बालोद जिला मुख्यालय एवं गुरुर ब्लॉक मुख्यालय से टूटा हुआ है।

जान जोखिम में ले नाला पार
वही बात करें तो यहां पर पुलिस की व्यवस्था ना होने के चलते लोग जान जोखिम में लेकर नाला पार करने की कोशिश करते देखे जा सकते हैं हालांकि पानी का बहाव इतना तेज है कि कोई भी अब तक नाले को पार नहीं कर पाया है। हालांकि बारिश के मौसम में मौसम का लुफ्त लेने दूरदराज से लोग बालोद जिले में पहुंच रहे हैं परंतु यहां जगह-जगह बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिसके कारण पर्यटन स्थल तक पहुंचना फिलहाल नामुमकिन है वहीं कुछ मार्गों पर हाथियों के दलों का भी डेरा बना हुआ है।

इन नालों में उफान
बालोद जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी ड्डश्चह्म् बने बरही नाला भी उफान पर है इसके बाद देवरानी जेठानी नाला बोरी नाला ये ऐसे नाले हैं जो मुख्यालयों को सीधे ग्रामीण क्षेत्रों से जोड़ते हैं पर ये सभी नाले उफानपर हैं।

कई जगहों पर गिरे मकान
बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मुजगहन में देवराम महार का परिवार उस वक्त सदमे में आ गया जब बारिश की वजह से उसका घर भर भराकर गिर पड़ा वहीं कंवर गांव में अभी भी 25 परिवारों को उनका आशियां नही मिल पाया है क्यों की बारिश से डूबा हुआ है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news