बलरामपुर

सावन सोमवार के पहले दिन भक्तों का उमड़ा सैलाब
18-Jul-2022 8:27 PM
सावन सोमवार के पहले दिन भक्तों का उमड़ा सैलाब

कनहर से जल ले तातापानी तपेश्वर धाम में चढ़ाने सैकड़ों निकले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,18 जुलाई।
सावन सोमवार के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं का सैलाब सुबह से ही कन्हर नदी से जल लेकर तातापानी तपेश्वर धाम में चढ़ाने के लिए उमड़ पड़ा।

छत्तीसगढ़ के दूरदराज गांव से श्रद्धालु मां महामाया मंदिर कन्हर घाट से जल लेने पहुंचे, वहीं झारखंड के सरहदी गांव के भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु लेने पहुंचे। श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी सुषमा सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल भी मौके पर डटा रहा। नगर पंचायत सीएमओ दीपक एक्का भी नगर पंचायत अमले के साथ व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

विगत 2 वर्षों से कोरोना के कारण सावन सोमवार में श्रद्धालु जल चढ़ाने तातापानी नहीं जा पा रहे थे, वहीं इस बार श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बना। सुबह होते ही श्रद्धालुओं का ताता मां महामाया मंदिर कन्हर घाट से जल उठाने के लिए लग गया, जो दोपहर तक सिलसिला चलता रहा।  बड़ी संख्या में श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के साथ-साथ झारखंड से भी पहुंचे थे, जिन्होंने जल लेकर पैदल रामानुजगंज से तातापानी का सफर तय कर जल चढ़ाया।

नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के द्वारा कांवरियों की उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुए छठ घाट एवं कांवरियों के आने जाने वाले रास्ते की साफ-सफाई कराई गई थी। पुलिस बल थाना प्रभारी सुषमा सिंह के नेतृत्व में घाटों में तैनात रहा, वही नगर पंचायत सीएमओ दीपक एक्का के नेतृत्व में नगर पंचायत अमला भी लगातार व्यवस्था का जायजा लेता रहा।

बुजुर्ग बच्चों में भी दिखा उत्साह
मां महामाया मंदिर कन्हर नदी से जल उठा तातापानी में चढ़ाने के लिए यहां श्रद्धालु सुबह से ताता लगा रहा वहीं उसमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग एवं बच्चे भी दिखी युवाओं का जोश देखते बन रहा था बोल बम के नारा से पूरा मां महामाया मंदिर परिसर सुबह से गुंजायमान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news