गरियाबंद

तेंदुआ खाल संग 2 गिरफ्तार
19-Jul-2022 2:43 PM
तेंदुआ खाल संग 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,  19 जुलाई।
पुलिस ने घेराबंदी कर तेंदुआ खाल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक  जे.आर. ठाकुर एवं अति. पुलिस अधीक्षक  चंद्रेश सिंह ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक सभा कक्ष में प्रेसवार्ता कर बताया कि थाना छुरा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति ग्राम राजपुर से खरखरा की ओर अपने मोटर सायकल में तेंदुआ खाल बोरी में भरकर बिक्री करने आ रहे हैं।

सूचना पर थाना प्रभारी छुरा द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम खरखरा बांध तिराह के पास घेराबंदी किया गया। मोटर सायकल काले रंग में सवार व्यक्तियों को रोका गया, जो अचानक से मौके पर मुस्तैद पुलिस बल को देखकर हड़बड़ा गये और भागने का प्रयास करने लगे।

दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर दोनों के द्वारा अपना-अपना नाम पीलूराम ठाकुर (28)और अगनुराम ठाकुर (21 )ग्राम राजपुर थाना छुरा गरियाबंद के निवासी होना बताये जिनके मोटरसायकल की डिक्की की तलाशी लिये जाने पर प्लास्टिक बोरी में भरकर रखे एक नग वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल को रखना पाये जाने पर मौके पर जब्त किया गया।

वन्य जीव तेन्दुआ सिर से पूंछ तक की लंबाई 77 इंच, गर्दन की लंबाई 10 इंच एवं बीच भाग की चौडाई 19 इंच होना पाया गया। आरोपियों का कृत्य वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39 (ख) 48.49 (ख).51 का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news