गरियाबंद

श्री राम जानकी पारा में सहस्त्रधारा जलाभिषेक
19-Jul-2022 3:58 PM
श्री राम जानकी पारा में सहस्त्रधारा जलाभिषेक

नवापारा-राजिम। सावन का महीना चालू होते ही नगर में शिव भक्तों के चेहरे पर अलग ही चमक देखने को मिली। नवापारा में सावन के पहले सोमवार को वार्ड क्रमांक 16 में स्थित शिव मंदिर पर वार्ड वासियों द्वारा जलाभिषेक का आयोजन किया गया। महानदी तटबंध से लेकर मंदिर तक श्रद्धालु हाथ में बाल्टी लिए मानव श्रृंखला बनाकर बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए बड़े ही उत्सुकता के साथ जलाभिषेक किया। पूरे दिन वार्ड में शिव भक्तों का डेरा लगा रहा जलाभिषेक करने पहुंचे श्री राम जानकी मंदिर के पुजारी पंडित परमेश्वर मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिव आराधना चलती रही। जलाभिषेक करने आए श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई थी। वार्ड के पार्षद व सभापति मंगराज सोनकर व पूर्व पार्षद श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन ने इस पावन आयोजन में भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही मोहल्ले वासियों के साथ मिलकर जलाभिषेक में मानव श्रृंखला में अपना योगदान दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड के युवा कार्यकर्ताओं में राजा धीवर, उमेश देवांगन, राजा सोनकर, कुंदन सोनकर, सियाराम निषाद, सागर निषाद, पूरण निषाद, बड़ू निषाद, बउआ देवांगन, घनश्याम सोनकर, परमेश्वर निषाद, भागवत नागरची, मोहन देवांगन, देव कुमार सोनकर, कुंदन, दुलारी निषाद, संतोषी निषाद, नीरा सोनकर, गणेशी देवांगन सहित वार्ड वासी एवं शिवभक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news