बालोद

गिधाली गोदावरी नेचुरल रिसोर्सेज में विवाद, काम बंद
19-Jul-2022 4:00 PM
गिधाली गोदावरी नेचुरल रिसोर्सेज में विवाद, काम बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 19 जुलाई।  
ग्राम पंचायत गिधाली स्थित गोदावरी नेचुरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड माइंस मे प्रबंधन  व मजदूरों के बीच आपसी वाद विवाद को लेकर 16 जुलाई को कंपनी ने काम बंद कर दिया है।
विदित हो कि ग्राम पंचायत गिधाली स्थित गोदावरी नेचुरल रिसोर्सेज माइंस मे कंपनी व कर्मचारियों के बीच आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि कंपनी ने काम बंद कर दिया।

इस संबंध मे कुछ कर्मचारियों ने नाम नहीं प्रकाशित करनें की शर्त पर बताया कि 16 जुलाई को कंपनी के अधिकारी द्वारा यह बात कही जानें लगी कि 19 जुलाई से दुसरे ठेकेदार को काम दिया जा रहा है और तुम लोगों को नये ठेकेदार के अधीन काम करना होगा।

माइंस के अधिकारियों की इस बात पर कर्मचारियों ने आपत्ति जताते हुए, कहा कि जब हमें पुराने ठेकेदार से कोई परेशानी नहीं है तो फिर नये ठेकेदार को क्यों काम दिया जा रहा है।
कर्मचारियों के बाद बात को लेकर अधिकारियों ने यह कह दिया कि यदि तुम लोग काम नहीं करोगे तो हम बाहर से लेबर लाकर काम करवा लेंगे। ऐसा कहते हुए कंपनी ने माइंस मे लगी मशीनों को बंद कर दिया।
कंपनी के अधिकारियों की इन बातों से कर्मचारीयों मे कंपनी के प्रति काफी नाराजगी व्याप्त है। कर्मचारियों ने यह तक कह दिया कि यदि कंपनी नये ठेकेदार या बाहर से कर्मचारी लाने का प्रयास करती है तो हम इसका विरोध करेंगे।
वहीं कर्मचारियों ने बताया कि इस माइंस मे लगभग 220 कर्मचारी काम करते हैं जो ग्राम गिधाली सहित आस पास गांव के निवासरत हैं।

उन्होंने बताया कि किसी कारण वश ढेड वर्षों तक माइंस का काम बंद हो गया था। इस बंद के दौरान पुराने ठेकेदार ने हमें आर्थिक रुप से सहयोग भी किया और पुराने ठेकेदार के ही अथक प्रयासों से ही किसी तरह माइंस को फिर से चालू करनें के लिए जनसुनवाई आयोजित हुई और इस जनसुनवाई मे बारह गांव के हजारों ग्रामीण उपस्थित होकर एक ही स्वर में माइंस को फिर से चालू करनें का आग्रह उपस्थित अधिकारियों से की गई। और पिछले एक साल से निरंतर सुचारू रुप से काम चल रहा है। ऐसे में पुन: कंपनी के कुछ लोगों द्वारा वाद विवाद की स्थिति र्निमित की जा रही है।

वहीं इस संबंध मे जन मुक्ति मोर्चा ने 18 जुलाई को प्लांट महाप्रबंधक को पत्र देकर कहा कि प्लांट के संचालन के लिए प्रबंधन एवं मेसर्स सांई ट्रांसपोर्ट के साथ दो वर्ष की सहमति कर उक्त कार्य को करते हुए लगभग एक वर्ष हो गया है।
टेंडर के अनुंसार 11 माह का कार्य शेष बचा हुआ है, कार्यरत ठेकेदार के अंदर समस्त श्रमिक प्लांट में उत्पादन का कार्य निरंतर पूरी तरह से करते आ रहे है। इसके बावजूद कंपनी प्रबंधन के द्वारा ठेकेदार को 18 जुलाई 2022 को काम बंद करनें का अल्टीमेटम दे दिया गया है। यह कृत्य प्लांट एवं श्रमिकों के हित के विपरीत है।

जन मुक्ति मोर्चा नें प्लांट प्रबंधन से अनुरोध किया है कि उक्त प्लांट को वर्तमान मे कार्यरत ठेकेदार के माध्यम से ही सुचारू रुप से संचालित करवाया जाए। और यदि ऐसा नही किया जाता है तो उनकी संगठन के द्वारा उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगी, जिसकी पूरी जवाबदारी प्लांट प्रबंधन की होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news