बिलासपुर

कोटा जनपद कार्यालय के बाहर तेज बारिश शुरु होते ही पेड़ कार पर गिरा
19-Jul-2022 5:08 PM
कोटा जनपद कार्यालय के बाहर तेज बारिश शुरु होते ही पेड़ कार पर गिरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड ( कोटा), 19 जुलाई। 
कोटा जनपद पंचायत कार्यालय के मुख्य द्वार के पास लगे एक बड़े पेड़ तेज बारिश शुरु होते ही अचानक बिजली के सर्विस में लाइन को तोडक़र हुए पेड़ किनारे खड़े एक गाड़ी के ऊपर बीचों गिर गया वहीं तेज बारिश शुरु हो गया था लेकिन कोई बड़ी अनहोनी घटना से बच गया लेकिन वही एक गाड़ी के ऊपर पेड़ बीचोबीच गिर गया।

गाड़ी और जनपद पंचायत कार्यालय के सामने मेन रोड में दिनभर इसी न्यायालय  तहसील, एसडीएम, , महिला बाल विकास, बीआरसी कार्यालय दिन भर लोगों का आना जाना लगा रहता है लेकिन तेज़ बारिश होने से   बड़ी दुर्घटना होने से बचा कोई जन हानि नहीं हुआ लेकिन पेड़ के किनारे खड़े कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया , वहीं पेड़ के साथ कोटा नगर के मेन बिजली लाइन क्षतिग्रस्त होने से कई घंटे सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप पड़ गया , वहीं जनपद पंचायत कार्यालय के सामने मेन रोड में पेड़ गिरने की सूचना स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई लेकिन कोई अधिकारी कर्मचारी मौजूद नहीं रहे ना ही सहयोग किया , वहीं कोटा नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के सहयोग और पहल से जल्द ही मेन रोड में पेड़ गिरने और बिजली लाइन जल्द ही गिरे पड़े और बिजली लाइन को बहाल करने में सहयोग कर आवागमन और बिजली लाइन को बहाल करवाया जबकि जो काम वन विभाग के अधिकारियों को में सडक़ मार्ग से हटाना चाहिए लेकिन वन विभाग के कोई कर्माचारी नहीं पहुंचे से स्थानीय , मोहल्लेवासियों जनता नाराजग़ी जताई।

जल्द ही कोटा नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों अगर समय रहते गिर पड़े को नहीं हटाए नहीं होते से कई घंटे सडक़ और बिजली लाइन सही समय पर नहीं बन पाता है , बरसात के दिनों में बिजली बहाल नहीं होता। देर शाम तक बिजली विभाग और नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों के सहयोग से बंद आवागमन और बिजली लाइन को बहाल करवाया।   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news