बालोद

कलेक्टर ने बरही के गौठान, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, पीडीएस दुकान का किया निरीक्षण
20-Jul-2022 3:12 PM
कलेक्टर ने बरही के गौठान, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, पीडीएस दुकान का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 20 जुलाई।
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम बरही में गौठान, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गौठान में संचालित आजीविकामूलक गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव, वनमण्डलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रेणुका श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे अगरबत्ती निर्माण व दोना पत्तल निर्माण का अवलोकन किया। उन्होंने समूह की सदस्यों से चर्चा कर आय के साधन के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने गौठान में ज्यादा से ज्यादा आजीविकामूलक गतिविधियॉ संचालित करने के निर्देश भी दिए, जिससे की महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। उन्होंने गौठान में निर्माणाधीन शेड का अवलोकन किया और 15 दिवस में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने गौठान में वर्मी टांका, गोबर खरीदी, चारागाह, बाड़ी विकास आदि के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने बाड़ी में कंदमूल, सब्जी, आलू, शकरकंद, अदरक आदि उत्पादित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ. सिंह ने ग्राम के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पहुॅचकर वहॉ उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने प्रसुति कक्ष, आईपीडी कक्ष सहित विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया।
उन्होंने स्टॉक में उपलब्ध दवाईयों की भी जानकारी ली। उन्होंने सेंटर में रखे हुए बैटरी को के्रडा के माध्यम से सोलर पैनल लगाकर उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर परिसर में खाली जमीन पर फलदार व छायादार पौधे लगाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने वहॉ उपस्थित मितानिनों से चर्चा की और कहा कि ग्राम के शतप्रतिशत पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित करें। इस दौरान कलेक्टर शासकीय उचित मूल्य की दुकान पहुॅचे।
वहॉ उन्होंने राशन सामग्रियों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी संचालक से ली। उन्होंने दुकान संचालक से स्टॉक पंजी व वितरण पंजी की भी जानकारी ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news