बालोद

जनदर्शन में 302 में से 221 आवेदनों का निराकरण
20-Jul-2022 3:31 PM
जनदर्शन में 302 में से 221 आवेदनों का निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 20 जुलाई।
आम जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने तथा उनके सहुलियत को ध्यान में रखते हुए कलेक्टोरेट बालोद में सप्ताह के प्रत्येक कार्य दिवसों में आयोजित होने वाली जनदर्शन में अब तक प्राप्त कुल 302 आवेदनों में से 221 आवेदनों का समूचित निराकरण किया गया हैै। अधिकारियों ने बताया कि 81 आवेदन निराकरण हेतु शेष रह गए हैं। इन सभी आवेदनों के समुचित निराकरण की कार्रवाई जारी है, शीघ्र ही शेष सभी आवेदनो का भी निराकरण सुनिश्चित कर लिया जाएगा।

कलेक्टर डांॅ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार आम जनता को तत्काल राहत पहुंचाने हेतु अवकाश के दिनों को छोडक़र प्रतिदिन आयोजित होने वाली इस जनदर्शन के माध्यम से आम लोगों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण होने से आवेदको में हर्ष व्याप्त है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए इस नई व्यवस्था का अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डांॅ. गौरव कुमार सिंह के द्वारा आम जनता की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद 04 जुलाई से सप्ताह के प्रत्येक कार्य दिवसों में कलेक्टोरेट बालोद में जनदर्शन आयोजित करने की नई व्यवस्था शुरू की गई है।

कलेक्टर डॉ. सिंह ने जनदर्शन में पहुंचे लोगों से बातचीत कर उनके समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को तलब कर प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनदर्शन के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निराकरण होने पर संबंधित आवेदकों से बातचीत कर वास्तविक स्थिति की जानकारी लेने के निर्देश भी दिए।

जनदर्शन में आज जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, एडीएम योगेन्द्र श्रीवास, संयुक्त कलेक्टर  अभिषेक दीवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news