बिलासपुर

जशपुर में शिक्षिका शराब पीकर पहुंची स्कूल, मुंगेली में पुरुष मित्र को बुलाती थी अधीक्षिका-दोनों पर कार्रवाई
21-Jul-2022 4:05 PM
जशपुर में शिक्षिका शराब पीकर पहुंची स्कूल, मुंगेली में पुरुष मित्र को बुलाती थी अधीक्षिका-दोनों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुर/ मुंगेली, 21 जुलाई।
जशपुर जिले में एक शिक्षिका शराब पीकर स्कूल पहुंची थी और कुर्सी पर बेसुध पड़ी थी। शिकायत मिलने पर बीईओ ने उसे अस्पताल भिजवाया। इधर मुंगेली जिले में एक कन्या छात्रावास अधीक्षिका को कलेक्टर के आदेश पर हटा दिया गया है क्योंकि वहां अपने पुरुष मित्र को देर रात अनाधिकृत रूप से बुलाती थी।

जशपुर से मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिला मुख्यालय से लगे ग्राम टिकैतगंज के प्राथमिक शाला में कार्यरत शिक्षिका जगपति भगत आज शराब पीकर स्कूल पहुंची थी। पहले भी इस बारे में उसकी शिकायत मिली थी। प्रधानाध्यापिका आरती बाई के पास बच्चों ने आकर शिकायत की कि उनकी टीचर नशे के हालत में कुर्सी पर बैठी हुई है और पढ़ा रही है। प्रधानाध्यापिका ने जाकर देखा तो बच्चों की बात सही निकली। उन्होंने तुरंत बीईओ एमजेडयू सिद्दीकी को फोन पर घटना की जानकारी दी। बीईओ वहां पहुंचे और उन्होंने पुलिस की मदद से शिक्षिका को अस्पताल भिजवाया। शिक्षिका के खिलाफ डॉक्टरी रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई करने की बात कही गई है।

इधर मुंगेली जिले के जरहागांव स्थित अनुसूचित जाति प्री- मैट्रिक कन्या छात्रावास की अधीक्षिका को कलेक्टर ने छात्राओं की शिकायत पर हटा दिया है। छात्राओं ने आरोप लगाया था कि वह अपने एक पुरुष मित्र को हॉस्टल में बुलाती थी, कई बार वह देर रात को भी आता था। वह व्यक्ति छात्रावास की छात्राओं पर भी बुरी नजर रखता था। छात्राओं के कमरे में भी वह ताक-झांक करता था। ज्ञात हो कि किसी भी कन्या छात्रावास में शासन ने पुरुषों के प्रवेश पर सख्त पाबंदी लगा रखी है।

छात्राओं और रसोईये की शिकायत पर कलेक्टर अधीक्षिका को छात्रावास से हटा दिया गया है। साथ ही एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट देने कहा गया है ताकि आगे कार्रवाई की जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news