बिलासपुर

सीवीआरयू के गोद लिए गए 5 गांव जगमाएंगे सौर ऊर्जा से रेडियो रामन 90.4 की ओर से किया गया ट्रांजिस्टर वितरण
22-Jul-2022 7:43 PM
सीवीआरयू के गोद लिए गए 5 गांव जगमाएंगे सौर ऊर्जा से रेडियो रामन 90.4 की ओर से किया गया ट्रांजिस्टर वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 22 जुलाई। डॉ. सीवी रामन विश्वविद्यालय में उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत गोद लिए गए 5 ग्रामों में सोलर लाइट लगाई गई। इसके साथ प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाकर थैला वितरण भी किया गया। इस अवसर पर रेडियो रामन 90.4 की ओर से अंचल के लोगों को ट्रांजिस्टर का वितरण भी किया गया।

कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय के ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग उन्नत भारत अभियान के तहत गोद ग्रामों में लगातार कार्य कर रहा है। लोगों को बेहतर सुविधा देने एवं अनेक जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से विश्वविद्यालय यहां कार्य कर रहा है। यहां बिजली की समस्या को देखते हुए सभी पांच गोद ग्रामों में सोलर लाइट लगाई गई है।

गांव के मुख्य चौक चौराहों और गुड़ी में सोलर लाइट गई है। इन गोद ग्रामों में पंडाकापा, अमने, टाडा, जोगीपुर, और पथर्रा शामिल हैं। इसके साथ सभी गांव में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया। लोगों को कपड़े से बने थैले का वितरण किया गया और पॉलिथीन के बैग उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई। उन्हें प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण पर के दुष्प्रभाव को भी बताया गया। इस अवसर पर ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनुपम तिवारी, डॉ निकेत शुक्ला, धनंजय कौशिक, श्वेता पांडे सहित गांव के सरपंच पंच और छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news