गरियाबंद

छिंदौला हाईस्कूल के नए भवन के लिए 75.23 लाख की मंजूरी
22-Jul-2022 7:44 PM
छिंदौला हाईस्कूल के नए भवन के लिए 75.23 लाख की मंजूरी

ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 22 जुलाई। विकासखण्ड गरियाबंद अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत छिंदौला के नए हाईस्कूल भवन हेतु छग शासन की ओर से 75 लाख 23 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। नए हाईस्कूल भवन की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ,पालकों तथा स्कूली बच्चों में हर्ष व्याप्त है, वही ग्रामीणों ने  विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत का आभार जताया ।

विदित हो कि असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथा छिंदौला हाई स्कूल के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 5 माह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को हाईस्कूल के नए भवन हेतु मांग रखे थे। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने तत्काल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को पत्राचार करके स्वीकृति प्रदान करने पत्र के माध्यम से सूचित किए थे जिस तारतम्य में आज इस बाबत प्रशासकीय स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त हुई है। वर्षों से नए हाईस्कूल भवन की आवश्यकता महसूस कर रहे लोगों में खुशी देखी जा रही है। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी का प्रयास आज रंग लाया।

सुरेश मानिकपुरी ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए स्कूली बच्चों की सुध ली है।उन्होंने छात्र छात्राओं की समस्या को अपनी समस्या मानते हुए हमारे आग्रह पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को स्वीकृति प्रदान करने पत्राचार किए। यह स्वीकृति मिलने से स्कूली बच्चों को काफी सुविधाएँ मिलेंगी।

ग्रामवासियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ,शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम व बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के छाया विधायक व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम का आभार व्यक्त किये हैं।

आभार व्यक्त करने वालो में हाई स्कूल छिंदौला के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी, जनपद सदस्य रमशीला बाई चंद्रवंशी,तुलसराम सोनवानी,भगवानी राम साहू,मानस साहू,यादराम साहू,श्यामलाल यादव,खोलबाहरा यादव,गिरधर यादव,चंदन पटेल सहित ग्रामवासियों शामिल हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news