बलरामपुर

रक्तदाताओं को किया सम्मानित, सराहना
22-Jul-2022 8:27 PM
रक्तदाताओं को किया सम्मानित, सराहना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 22 जुलाई।
रक्तदाताओं के सम्मान में नगर के रक्तदाता समूह के द्वारा सम्मान समारोह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी, विशेष अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आशीष पाठक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मधुसूदन चंद्राकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजया रात्रे, नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आर.के पटेल की उपस्थिति में आयोजित किया गया। यहां रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी वक्ताओं ने एक स्वर में सभी रक्तवीरों की सराहना की।

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि रक्तदाता फरिश्ता के समान है जो लोगों की जान बचाते हैं, जिस प्रकार से नगर के रक्तदाता समूह के द्वारा कार्य किया जा रहा है, वह बहुत सराहनीय है। जब किसी को रक्त की आवश्यकता पड़ती है, ऐसे में रक्त की जरूरत को पूरा करने के लिए रक्तदाता समूह के सदस्य हमेशा सजग एवं तैयार रहते हैं। रक्तदान के लिए अब महिलाएं भी सामने आ रही है यह सुनकर बहुत खुशी हुई मातृशक्ति को मेरा प्रणाम है।

नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने नगर के रक्तदाता समूह की प्रशंसा करते हुए कहा कि नगर के रक्तदाता समूह की जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम है। नर सेवा नारायण सेवा मानकर कार्य करने वाले रक्तदाता समूह के सदस्यों के द्वारा 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सूर्य प्रताप कुशवाहा,आनंद गुप्ता,लट्टू केसरी अधिवक्ता अविनाश गुप्ता, रमेश तिवारी,प्रेम चंद गुप्ता, अश्वनी सिंह,सुमित केसरी सहित समिति के अन्य लोग सक्रिय रहे। कार्यक्रम का आकर्षक मंच संचालन जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक एसडी दुबे एवं क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी सच्चिदानंद तिवारी ने किया। दोनों के मंच संचालन की अतिथियों ने खूब सराहना की। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के द्वारा भी रक्तदाता समूह के सदस्यों को सागर फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया।

मुख्य जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ, बसत, डॉ. आरके त्रिपाठी, डॉ. प्रमोद तिवारी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव तिवारी, एसडीएम गौतम सिंह, एसडीओपी एम के सूर्यवंशी विकास खंड शिक्षा अधिकारी रोहित जयसवाल, नगर के वरिष्ठ नागरिक दिनेश गुप्ता गायत्री परिवार से चंद्रावती देवी, पार्षद अशोक जयसवाल, विकास दुबे सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
रक्तदाता समूह में रामानुजगंज सहित आसपास के करीब साड 550 लोग जुड़े हैं वहीं अब तक 3 हजार यूनिट से अधिक रक्तदान कर लोगों की जान बचाई है। रक्तदाता समूह में कई ऐसे रक्तदाता है जिन्होंने अब तक 15 से अधिक बार रक्तदान कर लोगों की जान बचाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news