बलरामपुर

कलेक्टर ने वन वाटिका को और सुंदर स्वरूप प्रदान करने दिए निर्देश
23-Jul-2022 8:34 PM
कलेक्टर ने वन वाटिका को और सुंदर स्वरूप प्रदान करने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 23 जुलाई।
वन वाटिका को और सुंदर स्वरूप प्रदान करने एवं इसे विकसित करने के लिए समन्वित रूप से कार्य योजना बना कर कार्य किया जाएगा,वन वाटिका को विकसित करने के लिए अनंत संभावनाएं हैं। उक्त उद्गार कलेक्टर विजय दयाराम के. ने आज औचक निरीक्षण करने पहुंचे वन वाटिका में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, डीएफओ विवेकानंद झा एवं जिला पंचायत सीईओ रीता यादव भी उपस्थित रही।

कलेक्टर विजय दयाराम के. के द्वारा पूरे वन वाटिका परिसर का निरीक्षण किया गया और वन परीक्षेत्राधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के द्वारा निर्मित रामानुजगंज जलाशय का भी निरीक्षण किया गया एवं इसके भी गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण के संबंध में जल संसाधन विभाग के अधिकारी से चर्चा कर कार्य योजना बनाकर कार्य किए जाने की बात कही। कलेक्टर ने पूरे वन वाटिका परिसर में साफ सफाई रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि वन वाटिका में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं ऐसे में गंदगी न फैले इसका विशेष ध्यान दिए जाने एवं जगह-जगह स्वच्छता के संदेश लिखे जाने के भी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने वन वाटिका में प्रतिदिन लोगों की आने वाली भीड़ के मध्यनजर समय-समय पर पुलिस गश्त करने के निर्देश दिए।

कृष्ण कुंज का भी किया निरीक्षण
वन परीक्षेत्र रामानुजगंज के अंतर्गत वन वाटिका में एक एकड़ में कृष्ण कुंज बनाया जा रहा है, जिसके लिए वन विभाग के द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

कलेक्टर विजय दयाराम के. ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ कृष्ण कुंज का निरीक्षण किया। वन वाटिका में बच्चों के लिए लगाए गए झूले लगने के साथ ही शरारती तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया था, जिसे तत्काल मरम्मत करवाने के निर्देश कलेक्टर ने रेंजर को दिया। कलेक्टर ने जिन दो स्थानों पर बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क बनाया गया है, वहां पर विशेष साफ-सफाई रखने के निर्देश रेंजर को दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news