बीजापुर

पीएम के बाद भी मौत का कारण अज्ञात, अब बिसरा रिपोर्ट से होगा खुलासा
23-Jul-2022 9:49 PM
पीएम के बाद भी मौत का कारण अज्ञात, अब बिसरा रिपोर्ट से होगा खुलासा

शुक्रवार को हुई थी पिता-2 बेटों की संदिग्ध मौत

बीजापुर, 23 जुलाई। शुक्रवार को जांगला थाना क्षेत्र के जैगुर गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हुई मौत का खुलासा पोस्टमार्टम में भी सामने नहीं आ पाया है। डॉक्टरों ने मौत का कारण जानने तीनों का बिसरा फॉरेंसिक जांच के लिए जगदलपुर भेजा है। अब बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

ज्ञात हो कि जिले के संवेदनशील गांव जैगुर में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध मौत हो गई थी। इनमें पिता बोमड़ा माड़वी, पुत्र मुगरु व रामू शामिल हैं। ये तीनों रात में खाना खाकर सोये और फिर नहीं उठे। सुबह जब इनकी मौत की खबर लगी तो गांव में हडक़ंप मच गया।

सचिव इकबाल अंसारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को प्रशासन की ओर से खबर भेजी गई कि वे मृतकों का पीएम करवा लें, ताकि पता चल सके कि उनकी मौत किस वजह से हुई है और उन्हें मुआवजा भी दिया जा सके। परिजन पहले तो पीएम के लिए राजी नहीं हो रहे थे। बाद में समझाने पर वे ट्रैक्टर से शवों को माटवाड़ा लाये। यहां से शवों को भैरमगढ़ ले जाया गया। भैरमगढ़ अस्पताल में तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया। लेकिन ग्रामीणों के मौत का कारण पता नहीं लग पाया।

 सीएमएचओ सुनील भारती व बीएमओ भैरमगढ़ आदित्य साहू ने बताया कि तीनों के शव का पीएम किया गया है, लेकिन मौत की असल वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। तीनों मृतकों का बिसरा फॉरेंसिक जांच के लिए जगदलपुर भेजा गया है। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा।

बीएमओ साहू ने बताया कि पीएम के बाद शवों को पुलिस को सौंप दिया गया हैं। इधर जांगला थाना प्रभारी आरएन गौतम ने बताया कि तीनों के शव अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजन गांव ले गये हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news