बिलासपुर

सीवरेज कंपनी को बिना काम 8 करोड़ का भुगतान, 11 करोड़ की बैंक गारंटी भी माफ
25-Jul-2022 1:16 PM
 सीवरेज कंपनी को बिना काम 8 करोड़ का भुगतान, 11 करोड़ की बैंक गारंटी भी माफ

भाजपा ने कांग्रेस नेताओं व अफसरों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 25 जुलाई।
भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि अंडरग्राउंड सीवरेज का निर्माण कर रही कंपनी को नगर निगम के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मिलीभगत से 11 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी माफ कर दी गई है और बिना काम कराए 8 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

भाजपा नेता अरविंद बोलर, जुगल अग्रवाल, संदीप दास व निर्मल जीवनानी ने एक बयान में कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता सीवरेज परियोजना को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते थे कि इसकी जांच कराएंगे। कांग्रेस की सरकार बने साढ़े तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं। आज तक न इसकी जांच हुई है और न ही अब जांच कराने की बात कर रहे हैं। नगर निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधि सिंपलेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को लगातार भुगतान कर रहे हैं। तीन साल में 8 करोड़ रुपये का भुगतान बिना काम कराये किया जा चुका है। साथ ही 11 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भी कांग्रेस सरकार ने माफ कर दी है, जो संदेह के दायरे में है।

भाजपा ने सवाल उठाया कि एक साल से ज्यादा समय से सीवरेज का काम बंद है तो भुगतान किस बात का किया जा रहा है। इसमें भ्रष्टाचार स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।  भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेसियों का चाल, चरित्र एवं चेहरा सब के सामने फिर आ चुका है। इस प्रकरण की जांच की जानी चाहिए तथा इस भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस सरकार के जनप्रतिनिधियों एवं निगम के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news