गरियाबंद

सांसे हो रही कम, पेड़ लगाए हम
25-Jul-2022 3:13 PM
सांसे हो रही कम, पेड़ लगाए हम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 जुलआई।
रविवार को हाउसिंग बोर्ड के नागरिक, राष्ट्रीय सेवा योजना फूलचंद महाविद्यालय, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय नवापारा, हाउसिंग बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान सैकड़ों पौधों जिसमें प्रमुख रुप से आम, सीताफल, जामुन, कटहल, अशोक, गुड़हल, नीम, बरगद, पीपल, गुलमोहर का रोपण किया गया। डॉ. आरके रजक नगर ब्रांड अम्बेसडर एवं कार्यक्रम अधिकारी, अनीता तिवारी के नेतृत्व में चित्रोत्पला हाउसिंग बोर्ड सोसायटी नवापारा के आग्रह पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया।

 इस अपसर पर डॉ. सीएल साहू ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का मुख्य आधार है उनका संरक्षण संवर्धन सभी का दायित्व है। हजारों वर्षों तक जीवित रहने वाले वृक्ष हमारे कई पीढिय़ों को जीवन प्रदान करते हैं।
इस कार्यक्रम में स्कूल एवं महाविद्यालय के स्वयं सेवको ने एक रैली के माध्यम से कॉलोनी में निवासरत नागरिको को पेड़ो के महत्व को बताया।

साथ ही घर-घर जाकर स्वछता का पाठ पढ़ाया। डॉ आरके रजक ने कहा की वृक्ष का संरक्षण करें, हरे भरे वृक्षों की कटाई रोकना चाहिए। वृक्ष हमारे जीवन का आधार है। प्रकृति ने हमें नि:शुल्क उपहार के रूप में हमें दिया है हम अपने दायित्वों को समझे।
कार्यक्रम में चित्रोत्पला हाउसिंग बोर्ड सोसायटी सुधीर केस, पीएल साहू, मनमोहन सिन्हा, जुगल साहनी, लोकेश, रोहित सोनकर, विनोद साहनी, तरुण साहू, बबला इंगले, तिलक साहू, ईश्वर साहू, सोनू साहू, गुलाब साहू, सहित विद्यालय एवं महाविद्यालय के 49 स्वयं सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कॉलोनी के अध्यक्ष अतुल शर्मा तथा आभार प्रदर्शन सचिव जयंत पारकर, मनमोहन सिन्हा ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news