कोरिया

सीएम के पिता का फिर विवादित बयान, फूंका पुतला
25-Jul-2022 4:08 PM
सीएम के पिता का फिर विवादित बयान, फूंका पुतला

काला झंडा दिखा विरोध, कई गिरफ्तार, जमानत पर छूटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर,  25 जुलाई।
कोरिया जिले में मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल के बयान के बाद टीएस समर्थक कांग्रेस सडक़ पर उतर आए और पुतला फूंका, काला झंडा दिखा जमकर विरोध किया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया, वहीं ब्राहम्णों पर उनके द्वारा की गई टिप्पणी के बाद समाज के लोगों को काफी विरोध देखा जा रहा है।  

दरअसल, मनेन्द्रगढ़ के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल ने मीडिया में बयान दिया कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पूरा इस्तीफा देना चाहिए। सिर्फ एक विभाग से देकर वो क्या बताना चाहते हंै, वहीं उन्होने ब्राहम्णों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हेें वो अछूत मानते हंै, ब्राहम्ण 6 हजार साल पहले सायबेरिया से भारत आए हैं, ब्राहम्ण यहां के नहीं है, वो गाय का रस पीते है, दूध नहीं पीते है। जिसके बाद कोरिया में बवाल मच गया, रविवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समर्थकों ने जमकर विरोध किया।

कोरिया जिलामुख्यालय में समर्थकों ने घड़ी चौक पर नंदकुमार बघेल का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। बैकुंठपुर में संजीव सिंह काजू को पुलिस ने पकड़ा, रात 9 बजे उनके छोड़ दिया गया। वहीं मामले में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की इस क्षेत्र में काफी गरिमा है, और नंदकुमार बघेल कांग्रेस संगठन के किसी पद पर नहीं है, उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए।

उधर, मनेन्द्रगढ़ में टीएस समर्थकों ने श्री बघेल का जमकर विरोध किया, उन्हें काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों पर 151 के तहत कार्रवाई की, देर शाम तीनों को जमानत दे दी गई।
दूसरी ओर ब्राहम्ण समाज पर उनकी टिप्पणी को लेकर समाज आहत है, समाज के लोग सोशल मीडिया में अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हंै। समाज इस मामले में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग करने को लेकर रणनीति बना रहा है।

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है कि श्री बघेल ने कोरिया में बयान नहीं दिया है, इससे पूर्व भी वो जब भी दौरे में आते है, विवादित बयान देकर ही जाते हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news