बिलासपुर

सीवीआरयू में एनसीसी का वार्षिक शिविर प्रारंभ, 600 कैडेट्स ले रहे भाग
25-Jul-2022 6:17 PM
सीवीआरयू में एनसीसी का वार्षिक शिविर प्रारंभ, 600 कैडेट्स ले रहे भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा)/बिलासपुर, 25 जुलाई। डॉ. सीवीआरयू रामन यूनिवर्सिटीमें एनसीसी के 7वे  छत्तीसगढ़ बटालियन का पहला संयुक्त वार्षिक शिविर प्रारंभ हो गया है। यह 31 जुलाई तक चलेगा।

इस शिविर में 600 एनसीसी कैडेट्स, 13 एनसीसी अधिकारी व एनसीसी केयरटेकर के अलावा 2 सैन्य अधिकारी तथा 18 पीआई स्टाफ शामिल हो रहे हैं। पहले दिन सभी को निर्धारित आवास पर ठहराया गया।

 कैंप कमांडेंट कर्नल सतीश कुमार गुप्ता ने अपने उद्घाटन भाषण में शिविरके दौरान संचालित किए जाने वाले कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में लीडरशिप, व्यक्तित्व तथा रचनात्मकता को विकसित करना है। कैडेट्स ने जोश के साथ उद्देश्य की प्राप्ति के लिए हरसंभव प्रयास करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news