राजनांदगांव

द्रौपदी के माध्यम से आदिवासियों का सम्मान - सांसद
26-Jul-2022 2:51 PM
द्रौपदी के माध्यम से आदिवासियों का सम्मान - सांसद

राजनांदगांव, 26 जुलाई। भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई प्रेषित करते कहा कि आजादी के बाद से आज पर्यंत कांग्रेस सरकार ने अनुसूचित जाति व जनजाति समाज की सिर्फ  भयादोहन कर वोट बैंक के रूप में उपयोग किया है, किंतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार में आते ही पहली बार संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और सोच को जमीन पर उतारते पहले अनुसूचित जाति से उसके बाद अनुसूचित जनजाति से राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी देकर सही मायनों में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी है। वहीं अटल बिहारी की सोच को आगे बढ़ाते अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग को सम्मान प्रदान कर स्वयं गौरवान्वित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष खासकर कांग्रेस बीजेपी के ऊपर लाख साम्प्रदायिक जातिगत टिप्पणी करें, परंतु भाजपा सरकार में ही डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, रामनाथ कोविंद और अब महामहिम द्रौपदी मुर्मू को नामांकित कर विपक्ष को बेनकाब कर दिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news