गरियाबंद

120 कांवर यात्रियों की टोली का नगर में भव्य स्वागत व सम्मान
26-Jul-2022 2:53 PM
120 कांवर यात्रियों की टोली का नगर में भव्य स्वागत व सम्मान

मां पैरी उद्गम स्थल मैनपुर से जल लाकर श्रीकुलेश्वर नाथ  में चढ़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 जुलाई।
श्रीकुलेश्वर नाथ बोल बम कांवरिया संघ नवापारा-राजिम ने अपने 26वें स्थापना वर्ष के अवसर पर सभी 120 सदस्यों की मौजूदगी के साथ मां पैरी नदी के उद्गम स्थल ’मां पैरी- भाटीगढ़- मैनपुरष् से पावन गंगा रूपी जल कांवर में लेकर 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए नवापारा राजिम में स्थित श्रीकुलेश्वर नाथ मंदिर में जल अर्पित किए।

कांवरियों की टोली जैसे ही राजिम पुल से नवापारा पहुंची तो सर्वप्रथम उनका भव्य स्वागत एवं सत्कार घटोरिया माता मंदिर के पास हुआ जहां पर नगर के सभापति व वार्ड क्रमांक 16 से पार्षद मंगराज सोनकर ने कांवरिया संघ को उनके 26 वी स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ इस संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए 11000 की धनराशि भेंट किए। तत्पश्चात कांवरियों के साथ स्वयं मगराज सोनकर व रघुवीर निर्मलकर ने नगर में सदर रोड से होते हुए बस स्टैंड, जागृति चौक, सोमवारी बाजार मार्ग से महानदी पुल, लोमस ऋषि आश्रम के लिए प्रस्थान कर श्री कुलेश्वर नाथ को जल अर्पित किए। नगर भ्रमण के दौरान इन कांवर यात्रियों की हर हर महादेव वह बोल बम के जयकारों के साथ ही भिन्न-भिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा एवं विभिन्न सेवाओं के माध्यम से स्वागत देखने को मिला। कांवरिया संघ के अध्यक्ष रमेश तारक, उपाध्यक्ष पंचू राम निषाद, कोषाध्यक्ष हेमंत देवांगन, दिनेश देवांगन, सचिव विष्णु साहू, शक्ति साहू के साथ सदस्य चमेली तारक, अनुसुइया धु्रव, विजय साहू, शिव सोनकर, कुंजलाल तारक, भानु राम साहू, बली निषाद, ईश्वर निषाद सहित 120 कांवरियां व नगर के विभिन्न शिव भक्तों की उपस्थिति रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news