राजनांदगांव

मानसून लीग हॉकी प्रतियोगिता
26-Jul-2022 4:05 PM
मानसून लीग हॉकी प्रतियोगिता

मेजबान टीम को हराकर सेफा में पहुंची रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई।
जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के तत्वावधान में आयोजित मानसून लीग हॉकी प्रतियोगिता सोमवार को तीसरे दिन 3 मैच खेले गए। इसमें पहला मैच दुर्ग विरुद्ध नागपुर के मध्य खेला गया। जिसमें दुर्ग ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते 3 के मुकाबले 5 गोल जीत दर्ज कर अपने पूल में टॉप में बनी हुई है। दूसरा मैच राजनांदगांव इलेवन विरुद्ध कवर्धा के मध्य खेला गया।

जिसमें कवर्धा ने 2 के मुकाबले 12 गोल से जीत दर्ज की, फिर कवर्धा अपने पूल में जगह बनाने में कामयाब नहीं रही। तीसरा मैच डीएचए राजनांदगांव विरुद्ध रायपुर के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों ही टीम के मध्य बड़ा ही रोमचकारी मैच देखने को मिला। दोनों ही टीम ने लगातार गोल दागते रहे, किन्तु रायपुर ने अपने शानदार खेल के प्रदर्शन की बदौलत 2 के मुकाबले 9 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

मैच के मुख्यातिथि के रूप में आयुष जैन,   छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी,  छत्तीसगढ़ हॉकी की कोषाध्यक्ष आशा थॉमस, भूषण सॉव आदि उपस्थित थे। मैच के निर्णायक राजकुमार झा, मिलर फ्रांसिस, अभिनव मिश्रा, राजेश निर्मलकर, इंदरपाल सिंह, चंद्रहास साहू, कृष्णा यादव ने अपनी भूमिका दी।

27 को होगा 3 मैच
कल 27 जुलाई को तीन मैच खेला जाएगा। पहला मैच  दुर्ग विरुद्ध रायगढ़ के मध्य सुबह 7 बजे, दूसरा मैच राजनांदगांव विरुद्ध डीएचए राजनांदगांव के मध्य 2 बजे से खेला जाएगा। वहीं तीसरा मैच एमसी इलेवन विरुद्ध नागपुर के मध्य 3 बजे खेला जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news