बालोद

शिक्षकों-चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा, अनिला ने किया स्वागत
26-Jul-2022 4:18 PM
शिक्षकों-चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा, अनिला ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 26 जुलाई।
मानसून विधानसभा सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश मे 10 हजार नए शिक्षकों की भर्ती व 300 सौ चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति करनें की घोषणा का स्वागत प्रदेश की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने किया है।

प्रदेश की मंत्री अनिला भेंडिया व मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने जारी बयान में बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही किसानों व शिक्षा, स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश मे शिक्षकों की कमी को देखते हुए जल्द ही 10 हजार नए शिक्षकों की भर्ती की जावेगा। वहीं वर्ष 1998 के बाद राज्य सरकार द्वारा 14 हजार शिक्षकों की भर्ती की है। इसी तरह प्रदेश मे चिकित्सा अधिकारियों की कमी को भी देखते हुए, जल्द ही प्रदेश मे 300 नए चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जावेगी।

शिक्षकों व चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति होने से बच्चों को शिक्षा अर्जित करने में हो रही परेशानियों से निजात मिलेगी, तो वहीं चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती से मरीजों के उपचार मे परेशानी नहीं होगी। वहीं बिलासपुर के कैंसर संस्थान के लिए 250 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है, ताकि इस रोग से पीडित मरीजों को उपचार मे परेशानी न हो।

इसी तरह स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों के लिए आवासीय सुविधा हेतु नजदीक के शासकीय छात्रावासों में अतरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए 19 करोड़ रुपयों की स्वीकृति प्रदान की गई है। ताकि गरीब तबके के बच्चों को निशुल्क रहने व भोजन की व्यवस्था हो सके। वहीं उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के 17 लाख बीपीएल बिजली उपभोक्ताओं को 30 यूनिट तक निशुल्क विधुत सुविधा देने के लिए 84 करोड़ की स्वीकृति एवं 5 एचपी तक के सिंचाई पंपों को निशुल्क बिजली देने के लिए 200 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ प्रदेश के हर वर्ग को मिल रहा है और जनता भी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news