जशपुर

जशपुर की मिर्च से लाल हुए किसान अब तक 30 करोड़ का कारोबार
26-Jul-2022 7:26 PM
 जशपुर की मिर्च से लाल हुए किसान अब तक 30 करोड़ का कारोबार

सन्ना-मनोरा में 1500 किसान कर रहे खेती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 26 जुलाई। जशपुर जिले में  किसानों के खेती करने के लिए जलवायु बहुत ही अनुकूल और यहां के किसान मिर्च, आलू, टमाटर, काजू के अच्छी खेती करते हैं। फलदार फलों से भी किसानों को सीजन अनुसार अच्छा लाभ मिल जाता है। नाशपाती, लीची की भी जशपुर में अच्छी पैदावार होती है, साथ ही स्थानीय बाजार के साथ दूसरे राज्यों में फलों की हमेशा मांग बनी रहती है।

उद्यान विभाग के सहायक संचालक आर एस तोमर ने बताया कि जशपुर जिले में इस साल करीब 3 हजार हेक्टेयर में मिर्च कि खेती की गई है करीब 1500 कृषकों के द्वारा मिर्च की खेती की जा रही है।

जशपुर जिले में साल दर साल बढ़ रहे मिर्ची उत्पादन से अब पड़ोसी राज्य, महाराष्ट्र, ओडिशा, बंगाल, झारखण्ड, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों के व्यवसायी जशपुर के ओर रूख करने लगे हैं। यहां मिर्च की व्हीएनआर, एनएजीओ, जी.के.205 एवं सिमिंगस सहित अन्य कम्पनियों के बीच की गुणवत्ता काफी अच्छी है। कुछ बड़े कृषकों द्वारा प्रति कृषक 15-20 हेक्टर में अच्छा उत्पादन किया जा रहा।

सन्ना तथा मनोरा क्षेत्र के मुख्यत: बड़े कृषक रमेश राम, बलवंत गुप्ता, सुहेल आलम व नयीम अंसारी द्वारा भारी मात्रा में मिर्च की खेती की जा रही तथा उद्यान विभाग के मार्गदर्शन में ड्रीप व मल्चिंग नई तकनीक से उत्पादन अधिक बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

जशपुर के बसंत यादव व सन्ना के गुड्डू जैन द्वारा विभिन्न राज्यों तक मिर्च की सप्लाई की जा रही। जिससे कृषकों को अब तक 55-60 रू. किलोग्राम तक अधिकतम कीमत प्राप्त हो रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news