जशपुर

एटीएम में कार्ड बदलकर करते थे लाखों की ठगी, बिहार से 4 गिरफ्तार
26-Jul-2022 8:23 PM
एटीएम में कार्ड बदलकर करते थे लाखों की ठगी, बिहार से 4 गिरफ्तार

   एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन, कार, देशी कट्टा, 6 मोबाइल जब्त    
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 26 जुलाई।
एटीएम बदलकर लाखों की ठगी करने वाले 4 शातिर ठग के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन, घटना में प्रयुक्त कार, 1 देशी कट्टा, 03 मैग्जीन, 01 राउंड एवं 6 मोबाइल जब्त किए गए।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी 26 मार्च को नवीन कुजूर निवासी डीपाटोली ने थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि एसबीआई एटीएम कुनकुरी में वह उक्त दिनांक के 10.30  से 11 बजे के मध्य एटीएम से पैसा निकाल रहा था, उस दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति उसके पीछे आकर पैसा निकालने का तरीका बताते हुए एटीएम कार्ड चेंज कर दिया और 17,500/- की ठगी कर लिए।

ठगी का दूसरा मामला
24 मई को प्रार्थी भूलेश्वर यादव निवासी चुल्हापानी हर्राडांड निवासी ने थाना कुनकुरी आकार रिपोर्ट दर्ज कराया कि एचडीएफसी बैंक कुनकुरी में वह पैसा निकाल रहा था, उस दौरान उसके पास 4 अज्ञात लोग आकर पैसा निकालने का तरीका बताते हुए एटीएम कार्ड की बदली कर लिए उससे 75000/ रुपए की ठगी कर लिए।

ठगी का तीसरा मामला
25 मई को प्रार्थिया अंशुमाला कुजूर निवासी गडाकाटा की थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एसबीआई एटीएम में पैसा निकाल रही थी उस समय अज्ञात व्यक्ति पीछे से आकर पैसा निकालने का तरीका बताते हुए एटीएम को बदली कर 97,500/ रुपये की ठगी कर लिए। उक्त रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों की पतासाजी एवं धर-पकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज निकलवाया गया। सीसीटीवी फुटेज में 4 व्यक्ति मिलकर बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड की बदली करते हुए ठगी करते दिखाई दे रहे हैं, एवं वाहन क्रमांक बीआर 01/एफएम 5333 ठगी करने आते थे, जो सीसीटीवी में कैद है।

बिहार से पकड़े गए आरोपी
उक्त आरोपीगण अंबिकापुर सीतापुर क्षेत्र में भी ठगी किए थे जो  उक्त आरोपियों की धर-पकड़ के लिए अंबिकापुर से पुलिस टीम रवाना कर आरोपी राजेश कुमार (36 वर्ष) थालीबाजार नवादा(बिहार), निशांत कुमार (25 वर्ष) पचाड़ा नवादा, दीपक कुमार (23) नवाजगढ़ नवादा, राहुल कुमार (28) पचाड़ा नवादा को गिरफ्तार कर आरोपियों से  कई एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन, घटना में प्रयुक्त एसयूवी कार, 01 देशी कट्टा, 03 मैग्जीन, 01 राउंड एवं 06 नग मोबाइल जब्त किया गया है, एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर अंबिकापुर जेल भेजा गया है।

थाना कुनकुरी के उपरोक्त तीनों अपराध में आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु प्रोडक्शन वारंट जारी कर अंबिकापुर जेल से लाकर उपरोक्त तीनों आरोपी को 25 जुलाई को  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा  में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news