सूरजपुर

अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल जारी, सौंपा ज्ञापन
26-Jul-2022 8:34 PM
अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल जारी, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 26 जुलाई।
महंगाई भत्ता व आवास भत्ता की मांग को लेकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ब्लॉक इकाई भैयाथान के द्वारा पांच दिवसीय हड़ताल जारी है। हड़ताल के दूसरे दिन अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार ओपी सिंह को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि छग शासन द्वारा 34 फीसदी महंगाई भत्ता के स्थान पर अभी राज्य के अधिकारी कर्मचारियों  व शिक्षकों को केवल 22 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है तथा पेंशनरों को 17 फीसदी मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है,जबकि केंद्र सरकार के द्वारा अधिकारी कर्मचारियों शिक्षकों एवं पेंशनरों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, वहीं राज्य के कर्मचारियों को 12 फीसदी कम महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है तथा गृह भाड़ा को अब तक 7वें वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित नहीं किया गया है जिससे राज्य के अधिकारी कर्मचारी व शिक्षकों एवं पेंशनरों को प्रतिमाह 4000 से 14000 तक का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। लंबित मंहगाई भत्ता व देय स्थिति से लंबित 7वें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता अविलंब देने की मांग की गई है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जितेंद्र सिंह, अभय वर्मा, घनश्याम सिंह, सतीश प्रताप सिंह ,फूलमती सारथी, विनय चौबे ,बिंदेश्वर कुशवाहा, चंद्रप्रकाश कुजुर, रविंद्र सिंह, महेश प्रजापति, प्रशांत गुप्ता, अजय गुप्ता, सीमा गुप्ता, उषा सिंह ,सावित्री सिंह, चित्रगुप्त नायक, नंदू पैकरा, जोगेश्वर सोनी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news