जशपुर

टोनही के शक में वृद्धा की गोली मारकर हत्या, 3 गिरफ्तार
26-Jul-2022 8:50 PM
टोनही के शक में वृद्धा की गोली मारकर हत्या, 3 गिरफ्तार

बेटे की तबीयत खराब होने से करता था जादू टोना करने का शक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 26 जुलाई।
बेटे की तबीयत अधिक  खराब होने की वजह से जादू टोना करने का शक करते हुए आरोपी ने अपने रिश्तेदारों के सहयोग से 65 वर्षीय वृद्धा की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस हत्या के आरोप में आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविन्द्र कुमार भगत बाकीटोली ने 24 जुलाई को कोतवाली में सूचना दी कि इसकी बड़ी मां भींसो बाई (65) जो 17 मई को अपने मायके डबनीपानी गई है, उसे अज्ञात व्यक्तियों ने शाम लगभग 6-7 बजे के मध्य में गोली मारकर हत्या कर दिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 302, 34, 120(बी), 34 भा.द.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
         
जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर प्रकरण के संदेही रविशंकर महतो, लगन महतो एवं अनिल साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में रविशंकर महतो ने बताया कि उसका लडक़ा अक्सर बीमार रहता है, वह शंका करता था कि उसकी पड़ोसी बुजुर्ग महिला ने उसके पुत्र को कुछ कर दिया है। कुछ दिन पूर्व अंधविश्वास, जादू टोना की बात को लेकर उनके मध्य में लड़ाई-झगड़ा विवाद हुआ था। इसी आधार पर संदेहियों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई।

आरोपी रविशंकर महतो ने  बताया कि उसने ये पता करने पहले उसके मायके और फिर उसके भाई के घर में जाकर उसके संबंध में पता किया फिर अपने दामाद लगन महतो एवं अनिल साहू के सहयोग से बाहर से  व्यक्ति  बुलाकर हत्या कर दी।

आरोपी रविशंकर महतो (63) बाकीटोली जशपुर,  लगन महतो (46) रूकरूमा थाना रायडीह जिला गुमला एवं अनिल साहू (27) सिलम थाना रायडीह जिला गुमला के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें 26 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news