बीजापुर

स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी
26-Jul-2022 10:36 PM
स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 26 जुलाई।
  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात विनीत साहू के नेतृत्व में एवं यातायात प्रभारी के ग्रेट हाल बीजापुर में यातायात जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसके परिप्रेक्ष्य में यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

उप पुलिस अधीक्षक यातायात विनीत साहू ने बताया कि जानकारी के अभाव में दुर्घटनाएं घटित होती है। इन दुर्घटनाओं से बचाव हेतु चौराहा पार करने का नियम, ट्रेफिक सिग्नल लाइट, हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चलाना, वाहन चलाते समय मादक द्रव्यों का सेवन न करना, तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाना, प्रेशर हार्न का उपयोग न करना, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग नहीं करना, जेब्रा क्रॉसिग, गुड सेमेरिटन, लायसेंस बनवाने के नियम, दुर्घटना के कारण व दुर्घटना घटित होने पर चालक के कर्तव्य, सडक़ पर वाहन चलाने का सही तरीका, मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं व उसमें निर्धारित जुर्माने की राशि के साथ यातायात के अनिवार्य, चेतावनी व सूचनात्मक संकेतों का ज्ञान होना चाहिये । जिससे देश का कोई भी नागरिक, चाहे वह किसी भी उम्र का हो यदि वह सडक़ का प्रयोग करता है तो उसे यातायात नियमों की जानकारी ही नहीं अपितु नियमों का पालन करना चाहिए ।

छ.ग. में प्रतिवर्ष लगभग 14,500 सडक़ दुर्घटना होती है।जिसमें से मृत्यु 4,500 लोग मारे जाते हैं एवं 13,000 लोग गंभीर रूप से घायल होते है, उसी प्रकार जिला बीजापुर में जनवरी से जून 2022 तक 64 सडक़ दुर्घटना हुई है जिसमें 30 लोगो का मृत्यु  हुआ है एवं 88 लोग गंभीर रूप से घायल हुई है। वर्ष 2021 की अपेक्षा मृत्यु दर में 20 प्रतिशत की वृध्दि हुई जो चिन्ताजनक है व अधिकांश सडक़ दुर्घटनाओं  दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे के मध्य घटित हो रही है। जिले में अधिकांश सडक़ दुर्घटनाओं दोपहिया वाहन से हो रही है ।

इसका मेन कारण है तेज रफ्तार एवं शराब पीकर वाहन चलाने से होता है, सडक़ पर अगले वाहन से सुरक्षित दूरी बनाकर चले दोपहिया वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग नहीं करने बताकर यातायात नियमों का पालन करने का अपील की गई ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news