बिलासपुर

दो लाख लेकर रेलवे में नियुक्ति का फर्जी लेटर दिया, एफआईआर
27-Jul-2022 3:47 PM
दो लाख लेकर रेलवे में नियुक्ति का फर्जी लेटर दिया, एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 जुलाई।
रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से ठगी कर ली गई। इसका पता उसे तब चला जब वह फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर डीआरएम ऑफिस में जॉइनिंग के लिए पहुंचा।

लोरमी क्षेत्र के कुकुरहटा के 24 वर्षीय हिमांशु पांडे ने पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार, बताया है कि उसकी पहचान शुभम् विहार बिलासपुर निवासी अभिषेक पांडे से हुई थी। इस दौरान अभिषेक ने रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी बिना एग्जाम और इंटरव्यू दिए बिना ही लगवा देने की बात कही। हिमांशु ने उस पर भरोसा कर दो लाख रुपये अक्टूबर 2021 में दे दिया। इसके बाद अभिषेक के पास वह नौकरी के लिए संपर्क करता रहा। जनवरी में आरोपी अभिषेक ने उसे रेलवे का जॉइनिंग लेटर दिया जिसे डीआरएम ऑफिस में जमा करने के लिए कहा। हिमांशु लेटर लेकर डीआरएम ऑफिस पहुंचा लेकिन वहां पर मौजूद स्टाफ ने बताया नियुक्ति पत्र फर्जी है। हिमांशु ने तुरंत अभिषेक से संपर्क किया। अभिषेक ने मान लिया कि उसने फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था। उसने हिमांशु को पैसे वापस करने का आश्वासन दिया। इसके बाद हिमांशु भटकता रहा। आश्वासन देने के बावजूद अभिषेक ने पैसे नहीं लौटाए। तब उसने पुलिस में उसके खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।

उल्लेखनीय है कि रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ही एक युवक से 8 लाख की ठगी कर ली गई थी जिसमें एक भाजपा पार्षद, एक पुलिस आरक्षक और नगर निगम के एक कर्मचारी को जेल भेजा जा चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news