राजनांदगांव

अर्जुनी में 29 और घुमका में 30 को मनेगा बिजली महोत्सव
27-Jul-2022 3:57 PM
अर्जुनी में 29 और घुमका में 30 को मनेगा बिजली महोत्सव

‘उज्जवल भारत - उज्जवल भविष्य’ थीम पर होगा आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जुलाई।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 25 से 30 जुलाई तक उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य-ऊर्जा/ 2047 कार्यक्रम देश के प्रत्येक जिले में आयोजित किया जा रहा है।
इसी परिप्रेक्ष्य में राजनंादगांव जिला प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी राजनंादगांव के संयुक्त तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बिजली महोत्सव का आयोजन ग्राम अर्जुनी में 29 जुलाई एवं ग्राम घुमका में 30 जुलाई को सांसद संतोष पांडेय के मुख्य आतिथ्य एवं डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू की अध्यक्षता में होगा। विशेष अतिथि के रूप में मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, खैरागढ़ विधायक यशोदा वमा, इंदुमती साहू, हर्षिता स्वामी बघेल, द्रोपती साहू, फुलमती वर्मा शामिल रहेंगी।

आयोजन में बिजली से आम लोगों के जीवन में आए बदलाव को रेखांकित किया जाएगा। इस अवसर पर भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा, वितरण एवं ट्रांसमिशन के क्षेत्र में किए गए कार्यों की उपलब्धियों, योजनाओं आदि के प्रदर्शन बैनर, पोस्टर, आडियो विजुअल, नुक्कड़ नाटक एवं लोक   सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

बिजली महोत्सव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन की बिजली बिल हॉफ योजना, मोर बिजली ऐप, मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना, मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना, मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा। साथ ही केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना एवं डीडीयूजीजेवाई योजना, कुसुम योजना एवं उपभोक्ता के अधिकार सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। इस अवसर जिला प्रशासन एवं पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के आला उच्चाधिकारी उपस्थिति रहेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news