कोरिया

कुंवारपुर स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस चिकित्सक को पदस्थ करने का आदेश जारी, फिर भी पदस्थापना नहीं
27-Jul-2022 4:28 PM
कुंवारपुर स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस चिकित्सक को पदस्थ करने का आदेश जारी, फिर भी पदस्थापना नहीं

सीएचएचओ पर आरोप- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में रहने की छूट दे रखी है

भाजयुमो ने दी आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 27 जुलाई।
कोरिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों एवं चिकित्सा स्टाप की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों कोरिया जिले के दूरस्थ ग्राम कुंवारपुर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल स्टाफ की कमी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा एमबीबीएस चिकित्सक डॉ. विनय भास्कर को पदस्थ करने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन वे आज तक वहां अपनी पदस्थापना नहीं दिये है।

आरोप है कि सीएचएचओ कोरिया द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में रहने की छूट दे रखी है जिस कारण डॉ. विनय भास्कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
भाजयुमो कुंवारपुर के मण्डल अध्यक्ष रामाश्रय पाण्डेय का कहना है कि कुंवारपुर स्वास्थ्य केंद्र में वैसे ही चिकित्सा स्टाफ की कमी है। अगर ग्रामीण क्षेत्र कुंवारपुर में एमबीबीएस चिकित्सक पदस्थ होते तो इस क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होता। उन्होंने कहा कि डॉ. विनय भास्कर को कुंवारपुर में पदस्थ किया गया है तो उन्हे यहां सेवा देने के लिए भेजा जाये अन्यथा भाजयुमो क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर आंदोलन करने को बाध्य होगी।

इधर, कुंवारपुर क्षेत्र के लोगों में इस बात को लेकर भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि वैसे भी कुंवारपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक एवं चिकित्सा स्टाफ की कमी बनी है, ऐसे में राज्य सरकार किसी को वहां भेज रही है तो उसे सीएमएचओ कहीं और पदस्थ कर दे रहे हंै।

सूत्रों के अनुसार कुंवारपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में न तो ड्रेसर है और न ही कम्पाउंडर, ऐसे में एक एमबीबीएस चिकित्सक की नियुक्ति होने पर उन्हें भी नहीं आने दिया जा रहा है। आदेश का पालन होता तो कुंवारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों के लिए वरदान साबित होता।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news