कोरिया

चेंबर ने स्पेशल ट्रेन के मनेंद्रगढ़ में की स्टॉपेज की मांग
27-Jul-2022 4:36 PM
चेंबर ने स्पेशल ट्रेन के मनेंद्रगढ़ में की स्टॉपेज की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 27 जुलाई।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जिला इकाई कोरिया ने चिरमिरी-अनूपपुर स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज मनेंद्रगढ़ में दिए जाने की मांग को लेकर डिवीजनल रेलवे मैनेजर बिलासपुर के नाम मुख्य स्टेशन प्रबंधक मनेंद्रगढ़ को ज्ञापन सौंपा।

दपू मध्य रेलवे मनेंद्रगढ़ के मुख्य स्टेशन प्रबंधक को सौंपे संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन में चेंबर जिलाध्यक्ष आनंद अग्रवाल एवं महामंत्री मनीष अग्रवाल ने कहा कि ट्रेन क्रमांक 08269/08270 का परिचालन 26 जुलाई से शुरू हुआ है, जिसका स्टॉपेज मनेंद्रगढ़ में नहीं होना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मनेंद्रगढ़ एक प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र है साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के लोग यहीं से अलग-अलग गाँव-देहात एवं अन्य स्थानों की ओर प्रस्थान करते हैं। उक्त ट्रेन का नवीन शेड्यूल जिस तरह से निर्धारित किया गया है वह समझ से परे है। एक मात्र ट्रेन का परिचालन इतने माह बाद शुरू हुआ और वह भी अव्यवस्थित तरीके से इससे क्षेत्र के व्यापारी वर्ग एवं जनता में भारी रोष व्याप्त है।

चेंबर ने उक्त ट्रेन का परिचालन व्यवस्थित करते हुए इसका स्टॉपेज मनेंद्रगढ़ किए जाने की मांग की है, ताकि स्थानीय व्यापारियों एवं क्षेत्र की जनता लाभान्वित हो सके।
ज्ञापन की प्रतिलिपि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत को भी प्रेषित की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान चेंबर के सुदामा छत्तानी, आशीष अग्रवाल, सोहन पोद्दार, अपूर्व कर, सुशील बोंदिया एवं जयंती लाल यादव आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news