गरियाबंद

प्रिंटिंग प्रेस व्यापारी ने मनाया कांवरिया उत्सव
27-Jul-2022 7:31 PM
प्रिंटिंग प्रेस व्यापारी ने मनाया कांवरिया उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 27 जुलाई। प्रिंटिंग प्रेस व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा राजिम में कांवरिया उत्सव का आयोजन किया गया। राजिम पधारे समस्त कांवरिया एवं श्रद्धालुओं को स्वल्पाहार (पोहा चना एवं चाय) वितरित किए गए। कांवरिया उत्सव का यह कार्यक्रम सुबह 7 बजे पं. मोहितोष शर्मा द्वारा बाबा गरीब नाथ एवं कुलेश्वर महादेव की स्तुति आरती के साथ शुभारंभ हुआ जो अनवरत दोपहर 1 बजे तक चला। यह कार्यक्रम प्रिंटिंग प्रेस संचालकों द्वारा किया गया था।

 संघ के धनेश्वर साहू अध्यक्ष ने बताया कि हर सामाजिक धार्मिक गतिविधियों में प्रिंटिंग प्रेस वालों की सहभागिता रहती है। प्रत्येक कार्यक्रम की आमंत्रण कार्ड से लेकर मंच में लगे बैनर पोस्टर तक हम प्रिंटरो का हमेशा सहयोग रहता ही है।

इसी सामाजिक धार्मिक भावनात्मक सोच को एक मंच प्रदान कर कांवरिया उत्सव मना रहे हैं। एसोसिएशन के सचिव टुकेश सिन्हा ने बताया की अभनपुर से लेकर छुरा गरियाबंद तक सभी प्रिन्टरो का ग्रुप जिसे प्रिंटिंग प्रेस व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के नाम दिया गया है।

यह सभी भाई सांवरिया उत्साह में सराबोर है। इस अवसर पर सुशील सिंघई संरक्षक, त्रिभुवन साहू उपाध्यक्ष, महीतोष शर्मा, कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष, राकेश कंसारी, दिलीप निर्मलकर, चेतन साहू, भानु प्रताप, मुरली चक्रधारी, रोशन साहू, दिलीप निषाद, ज्ञानचंद वर्मा, नंद किशोर साहू, देवेंद्र साहू, सोहन चक्रधारी, जीतू पाण्डुका, चन्द्रहास पटेल, वीपी चंदकनां, प्रेम वैष्णव, सुरेश तारक, त्रिलोकी रेडियम, दीपक साहू, कोमल साहू, तेजेश यदु, अनिल यादव, दीपक सेन, सुकृत चक्रधारी, राम चंद्र साहू, रेवानंद पटेल एवं समस्त प्रिंटिंग प्रेस के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रेम साधवानी द्वारा किया गया। संरक्षक डीके साहू ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रिटर साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रिंटिंग प्रेस व्यापारी ने मनाया कांवरिया उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 27 जुलाई। प्रिंटिंग प्रेस व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा राजिम में कांवरिया उत्सव का आयोजन किया गया। राजिम पधारे समस्त कांवरिया एवं श्रद्धालुओं को स्वल्पाहार (पोहा चना एवं चाय) वितरित किए गए। कांवरिया उत्सव का यह कार्यक्रम सुबह 7 बजे पं. मोहितोष शर्मा द्वारा बाबा गरीब नाथ एवं कुलेश्वर महादेव की स्तुति आरती के साथ शुभारंभ हुआ जो अनवरत दोपहर 1 बजे तक चला। यह कार्यक्रम प्रिंटिंग प्रेस संचालकों द्वारा किया गया था।

 संघ के धनेश्वर साहू अध्यक्ष ने बताया कि हर सामाजिक धार्मिक गतिविधियों में प्रिंटिंग प्रेस वालों की सहभागिता रहती है। प्रत्येक कार्यक्रम की आमंत्रण कार्ड से लेकर मंच में लगे बैनर पोस्टर तक हम प्रिंटरो का हमेशा सहयोग रहता ही है।

इसी सामाजिक धार्मिक भावनात्मक सोच को एक मंच प्रदान कर कांवरिया उत्सव मना रहे हैं। एसोसिएशन के सचिव टुकेश सिन्हा ने बताया की अभनपुर से लेकर छुरा गरियाबंद तक सभी प्रिन्टरो का ग्रुप जिसे प्रिंटिंग प्रेस व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के नाम दिया गया है।

यह सभी भाई सांवरिया उत्साह में सराबोर है। इस अवसर पर सुशील सिंघई संरक्षक, त्रिभुवन साहू उपाध्यक्ष, महीतोष शर्मा, कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष, राकेश कंसारी, दिलीप निर्मलकर, चेतन साहू, भानु प्रताप, मुरली चक्रधारी, रोशन साहू, दिलीप निषाद, ज्ञानचंद वर्मा, नंद किशोर साहू, देवेंद्र साहू, सोहन चक्रधारी, जीतू पाण्डुका, चन्द्रहास पटेल, वीपी चंदकनां, प्रेम वैष्णव, सुरेश तारक, त्रिलोकी रेडियम, दीपक साहू, कोमल साहू, तेजेश यदु, अनिल यादव, दीपक सेन, सुकृत चक्रधारी, राम चंद्र साहू, रेवानंद पटेल एवं समस्त प्रिंटिंग प्रेस के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रेम साधवानी द्वारा किया गया। संरक्षक डीके साहू ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रिटर साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news