बीजापुर

पारंपरिक वेशभूषा में नृतक दलों के साथ शामिल होंगे विभिन्न समाज
27-Jul-2022 8:56 PM
पारंपरिक वेशभूषा में नृतक दलों के साथ शामिल होंगे विभिन्न समाज

विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मानने बैठक

बीजापुर, 27 जुलाई। सर्व आदिवासी समाज के विभिन्न घटक समाज के प्रमुखों की बैठक में विश्व आदिवासी दिवस को गरिमामय ढंग से मानने मंगलवार को स्थानीय गोंडवाना भवन में संपन्न हुई। बैठक में 9 अगस्त को होने वाले विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियों का रोड मैप तैयार किया गया।

सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष अशोक तलांडी ने बताया कि जिला मुख्यालय का मुख्य कार्यक्रम सांस्कृतिक मैदान में आयोजित किया जाएगा। जहां विभिन्न समाज के द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में अपने-अपने नृतक दलों के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अशोक तलांडी ने बताया कि आज की बैठक में गोंड, हल्बा, परधान, दोरला, कंवर, उरांव,  भतरा व कुढुख उरांव समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। बैठक में अमित कोरसा, सहानंद मांझी, कामेश्वर दुब्बा, अंगनपल्ली बसमैया, बीएल पुजारी, राकेश गिरी, प्रकाश नेताम, कमलेश पैंकरा, सुभाष कुडियम दशरथ मांझी, जगबंधु माझी समेत युवा प्रभाग के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
श्री तलांडी ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर समाज में उत्कृष्ट सेवा देने और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम  के सफल आयोजन के लिए आगामी 31 जुलाई की बैठक में आयोजन समिति के गठन किए जाने का निर्णय समाज प्रमुखों ने लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news