दन्तेवाड़ा

शिक्षकों ने आंदोलन को जनहित से जोड़ते हुए जिला अस्पताल में किया फल वितरण
28-Jul-2022 2:55 PM
शिक्षकों ने आंदोलन को जनहित से जोड़ते हुए जिला अस्पताल में किया फल वितरण

शिक्षकों की अनिश्चकालीन आंदोलन लगातार जारी, शिक्षक अजय ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 28 जुलाई।
महंगाई भत्ता व आवास भत्ता को लेकर लगातार चौथे दिन भी जारी है अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर दोनो प्रमुख संगठन छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन व शालेय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला अस्पताल दंतेवाड़ा पहुँच फल वितरण किया।

ज्ञात हो कि दो सूत्रीय मांगों को लेकर दोनों संगठनों ने अनिश्चकलीन  आंदोलन का आगाज किया है। पदाधिकारियों ने बताया कि पूरे जिले में अपनी मांगों को लेकर शिक्षक हड़ताल में है शिक्षा व्यवस्था पूरी तरीके से ठप है हमे आंदोलन का कोई शौक नही है लेकिन सरकार ने इतना बेबस कर दिया शिक्षकों को इन बीते तीन वर्षों में की वे आंदोलन करने पर मजबूर हो गएैहैं। वर्तमान में महंगाई की मार से सभी टत्रस्त है ऐसे में जब पूरे अन्य राज्यो में महंगाई भत्ता केंद्र के समान है तो छत्तीसगढ़ पीछे क्यो पदाधिकारियों ने कहा कि एक तरफ सरकार अपने वेतन भत्तों में लगातार वृद्धि कर रही है व कर्मचारियों को देने के लिए अर्थ का हमेशा रोना जो उचित नही हम केंद्र से आज भी बारह प्रतिशत पीछे है।

पांच वर्ष से अधिक हो गया हमें लेकिन हमारा आवास भत्ता अभी भी छठवें वेतनमान के आधार पर है जिसके कारण शिक्षकों को प्रतिमाह हजारों का नुकसान हो रहा है। जिला संयोजक संतोष मिश्रा, उदयप्रकाश शुक्ला ने बताया कि प्रांतीय निर्देशानुसार प्रत्येक दिवस के कार्यक्रम निर्धारित है आज उसी अंतर्गत अपने आंदोलन को गति प्रदान करते हुए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में मरीजों को फल वितरण किया गया इस अवसर पर सभी ब्लॉक के शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमे  सूर्यकांत सिन्हा,नोहर सिंह साहू, दिनेश गवेल कमल कर्मकार, पुरषोत्तम साहू,परमानन्द ध्रुव,पोरस बिंझेकर,नारायण साहू,खोमेंद्र देवांगन, शंकर चौधरी,आनन्द मुडामि,सुशोमन्त दास,आनंद साहू,भवानी कौशिक, अमित देवनाथ, अजय साहू,टीकम दास साहू,मोहन साहू,कोमल देव साहू,उषा देवांगन,संध्या सिंह ,साधना उरकुड़े,संतोष अजमेरा, व अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news