राजनांदगांव

नांदगांव के गौरीनगर में बनेगा अंडरब्रिज
28-Jul-2022 3:08 PM
नांदगांव के गौरीनगर में बनेगा अंडरब्रिज

रेल मंत्रालय से मिली मंजूरी, सांसद ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जुलाई।
शहर के गौरीनगर रेलवे क्रॉसिंग पर प्रतीक्षित अंडरब्रिज निर्माण की स्वीकृति प्राप्त होने पर सांसद संतोष पांडेय ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर क्षेत्र की जनता की तरफ  से आभार व्यक्त किया है।
 सांसद पांडेय  ने बताया कि लोकसभा सत्र के दौरान रेल मंत्री से विशेष भेंट के दौरान उक्त अंडरब्रिज की उपयोगिता के संबंध में अवगत कराया, जिसके लिए रेल मंत्री श्री वैष्णव ने बताया कि अंडरब्रिज के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। निविदा प्रक्रिया नवंबर तक पूर्ण कर  कार्य आरंभ कर लिया जाएगा।

सांसद पांडेय ने क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त करते रेल मंत्री को बताया कि गौरीनगर, स्टेशनपारा व चिखली वार्ड के नागरिकों का आवागमन गौरीनगर रेलवे क्रॉसिंग फाटक से ही होता है। ट्रेनों की लगातार आवाजाही के कारण यातायात बार-बार बाधित होता है और सैकड़ों लोगों को फाटक खुलने तक इंतजार करना पड़ता है। जिसमें कीमती समय भी बर्बाद हो जाता है।

उक्त निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त करने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष तरुण लहरवानी, अतुल रायजादा, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, शिव वर्मा व समस्त पार्षद दल सहित सांसद प्रतिनिधि देवशरण सेन ने रेल मंत्री व सांसद को आभार व्यक्त किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news