कोरिया

मांगों को लेकर हड़ताली कर्मियों ने निकाली रैली, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
28-Jul-2022 3:16 PM
मांगों को लेकर हड़ताली कर्मियों ने निकाली रैली, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 28 जुलाई।
लंबित डीए और एचआरए की मांग को लेकर छग अधिकारी-कर्मचारी संघ के प्रांतीय निकाय के आव्हान पर जिले  भर में विभिन्न विभागों के कर्मियों के द्वारा 25 जुलाई से हडताल पर चल रहे है। जिससे कि कई विभागों में सरकारी कामकाज प्रभावित हुआ है वहीं इस आंदोलन में शिक्षक संगठनों ने भी समर्थन देकर हड़ताल  में शामिल हो गये है जिससे  कि स्कूलों में पढ़ाई भी बाधित हुई है। हड़ताल के चौथे दिन  28 जुलाई को भी आंदोलनकारी कर्मियों के द्वारा मुख्यालय के प्रेमाबाग मंदिर परिसर में बैठे रहे। इस दिन दोपहर में हड़ताली कर्मियों के द्वारा विशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन सौंपा गया। 27 जुलाई को शिक्षक संघोंं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा था।

29 जुलाई को हड़ताल का अंतिम दिन है, लेकिन कुछ संगठनों द्वारा अनिश्चितकालीन हडताल करने की बात कही जा रही है। वैसे भी यदि 29 जुलाई तक हड़ताल जारी रहती है तों उसके दूसरे दिन 30 जुलाई को शनिवार का अवकाश है फिर अगले दिन 31 जुलाई रविवार का अवकाश है इस तरह जुलाई का अंतिम सप्ताह हड़ताल में ही बीत जायेगा और 1 अगस्त से ही सभी विभागों में पूर्ण रूप से कामकाज शुरू हो सकेंगे। लगभग एक सप्ताह से हडताल के कारण कई विभागों में सरकारी कामकाज प्रभावित रहेगा इस तरह हडताल के कारण आम लोगों केा विभिन्न विभागों में काम काज कराने के लिए भटकना पड़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है साथ ही छग के अलावा कई अन्य प्रदेशों में भी केंद्र के समान सरकारी कर्मियों को महंगाई भत्ता दी जा रही है लेकिन छग सरकार द्वारा अपने कर्मियों को 12 प्रतिशत कम 22 प्रतिशत ही महंगाई भत्ता प्रदान किया जा रहा है जिसे लेकर कई बार विभिन्न संगठनों द्वारा ज्ञापन सौंपकर मॉग की गयी थी लेकिन उनकी मॉगों को अनसुना कर दिया गया जिसके बाद कर्मचारी संगठनों द्वारा हडताल शुरू कर दी है।

कुछ सिर्फ हस्ताक्षर कर काम में जुटे
अपनी मॉगों को लेकर हडताल पर गये कर्मियों के कारण जहां कई विभागों में कामकाज प्रभावित हो रहा है वही कुछ विभाग ऐसे है जहां उनके इस हडताल से कोई मतलब नही है। कुछ कर्मियों के द्वारा इस दौरान कमरे बंद कर काम किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में अधिकांश बाबू हडताल पर है ऐसे मे कुछ बाबू स्टोर व वाहन शाखा का कामकाज कर रहे हैं, शिकायत यह भी मिल रही है कि कुछ विभाग के कर्मी हडताल पर है लेकिन कुछ कर्मी काम काज संभाले हुए है तथा हडताल से पूर्व के तिथि का चेक काट रहे है। इस तरह का खेल एक विभाग नही बल्कि जिला प्रशासन के कई विभागों मे चल रहा है इस समय धडाधड कई कार्यो के चेक काटे जा रहे है जिसकी जांच आवश्यक है। ऐसे कर्मियों ने हड़ताल को समर्थन देने पहले दिन हस्ताक्षर करके काम पर लग गए है। ये इन भी दिन धरना स्थल पर नजर नही आए।

निकाली विशाल रैली
हड़ताली कर्मचारियों के द्वारा अनिश्चितकालीन हडताल के पांचवें दिन 29 जुलाई को जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में विशाल रैली का आयोजन किया जायेगा इसकी रूप रेखा पूर्व में तय की गयी है।
जिसके तहत धरना स्थल प्रेमाबाग मंदिर परिसर से कर्मचारियों की विशाल रैली मंदिर परिसर से शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी जहां मुख्यमंत्री के नाम अपनी मॉगों को पूरा करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news